सालगुराह मुबारक
सलामत रहो ,रब उम्र बढ़ाएं
करो जो तमन्ना ,पूरी होजाये
वलीद - (New Born )
नवेद - खुश ख़बरी सुनाने वाला
मुज़फ्फर - जीता हुवा ,कामयाब
आज हमारे खानदान के तीन नौजवान अफ़राद की सालगिरह का दिन है। तीनो के नाम का मतलब होता हैं (कामयाब ,खुश खबरी ) हाजी नवेद तो हमारे खानदान का फरद है। वलीद और मुज़फ्फर भी हमारे खानदान से ऐसे जुड़े जैसे शकर पानी में घुल जाती है। तीनो self made ,ज़मीन से जुड़े अफ़राद है। अपनी मेहनत लगन से इस मुक़ाम पर पहुंचे है। तीनो अपने parents के खिदमत गुज़ार है। वलीद तो उमरा करते रहते है। अल्लाह से दुआ है हिना और मुज़्ज़फर को जल्द हज की ख़ुशी नसीब हो। आमीन
अल्लाह से दुआ है वलीद,नवेद और मुज़फ्फर को ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिले। अल्लाह उनका हर ख्वाब पूरा करे। उनकी औलाद बे इन्तहा तरक्की करे। आमीन सुम्मा आमीन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें