मुझ को जाना है बहुत आगे हदे परवाज़ से
With Felicitated students L To R Niyaz ,Makhdum ,Ragib ,Mubin ,Hisamoddin |
०४:३० बजे शाम प्रोग्राम की शुरुवात क़ुरान की तिलावत जोअंजुम आसिफ ने की । रुखसार ने निज़ामत (एंकरिंग) के फ़रायज़ बड़े खूबसूरती से अंजाम दिए। नुमाया कामयाबी हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को, गुलदस्ता ,छतरी ,पेन और जनाब मखदूम की तरफ से दी गयी नकदी रक़म से मेहमानों के हाथो नवाज़ा गया।
जिन स्टूडेंट्स की हिम्मत अफ़ज़ाई की गयी उनके नाम इस तरह है
10th Toppers
१. नबील साजिद शैख़ कल्याण ९७%
२. काज़ी ज़ेबा रिज़वान नवापुर ९२%
३. शैख़ अयान इमरान बदलापुर ९१%
12th Toppers
१. शैख़ निदा साजिद कल्याण ९४.%
२. क़ाज़ी ज़ारा काज़िम मुम्ब्रा ८९%में
३. अज़ीज़ आफ़िया मोहमद मलाड ८६%
जनाब हाजी नाज़िम (बदलापुर ) के ख़ानदान ने बाज़ी मर ली। उन के नवासा ,नवासी और पोते ने toppers में अपना नाम दर्ज करवाया । ये बहुत बड़ा ऐज़ाज़ है।
जनाब मखदूम अली ने ऐलान करवाया इंशाल्लाह उन की मरहूमा अम्मी मोहतरमा इशरत बी की याद में हर साल रिश्तेदारों के 10th और 12th के toppers स्टूडेंट्स को कॅश प्राइज से नवाज़ा जायेंगा। प्रोग्राम में जनाब मखदूम अली साहेब ने gathering को मुफीद मश्वरों से नवाज़। नाचीज़ ने भी कुछ नसीहतें स्टूडेंट्स के गोश गुज़ार की ।
जनाब हसींन शैख़ ने शुक्रिये की रस्म अदा की और सदर इक़रा खानदेश फाउंडेशन का पैग़ाम प्रोग्राम में शरीक लोगों तक पहुंचाया और इक़रा खानदेश फॉउण्डेशन के अगराज व मक़ासिद पर रौशनी डाली। जनाब मुबीन शैख़ ,डॉ मसीह ,एडवोकेट नियाज़ अहमद ,हिसामुद्दीन ने प्रोग्राम में चार चाँद लगाएं। हाजी आसिफ शैख़ ने मेज़बानी के फ़रायज़ बखूबी अंजाम दिए ,आप (हाजी आसिफ )बड़े नरम गुफ़्तार और मुख्लिस तबियत के मालिक है।
कल्याण के मुक़ामी हज़रात नूरा भाई ,काज़िम भाई ,सय्यद कलीम साहब ,वक़ार ,इसरार ,अनीस सर मोहतरमा तर्रनुम के अलावा ,कसीर तादाद में लोगों ने शिरकत की और मेज़बानी के फ़राएज़ खुश असलूबी से अंजाम दिए।
हमेशा की तरह इमरान मखदूम अली ने प्रोग्रम में तस्वीरें खेंची और अरहम शैख़ ने Utube पर प्रोग्राम live relay किया।
अल्लाह से दुआ है रिश्तेदारी में इसी तरह इतिहाद क़ायम रहे ,और हमारे बच्चे कामयाबी की राह पर गामज़न होते रहें (आमीन )
प्रोग्राम की एक तस्वीर ,
Masha Allah 👍
जवाब देंहटाएं