सालगिरह मुबारक रिदा
वक़्ते दुआ में एक दुआ करूँ
में रब से एक इल्तेजा करूँ
तू खुश रहे तू शाद रहे
तेरे दिल का आंगन आबाद रहे
तू हर पल यूँ ही हंसा करे
फूलों की मानिंद खिला करे
तेरी ज़िन्दगी में कोई ग़म न हो
तेरी आंख कभी नाम न हो
ढेर सारी दुवायें नेक ख्वाहिशात। रोशन ताबनाक मुस्तक़बिल के लिए दिल से दुआ (आमीन )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें