उज़मा के घर ज़ैद आया है
हम सब ने ख़ुशी मनाई है
उज़मा के घर नए मेहमान की आमद पर हम सब शेख़ ख़ानदान के मेंबर्स ख़ुशी से झूम उठे हैं।
माशाल्लाह बचपन ही से उज़मा शगुफ्ता और मुझ से बहुत क़रीब रही है। हिना और उज़मा St. Xavier स्कूल में क्लासमेट थे। उनकी स्कूल में मशहूर था वह दोनों जुड़वाँ बहनें हैं। आज हज़ारों किलोमीटर दुरी पर दोनों बहने बैठी हैं लेकिन उनसे जुडी खट्टी मीठी यादें हम से जुडी हैं। यह दूरियां कोई मानी नहीं रखती।
जब ज़रा गर्दन झुकाई देख ली
जैन के लिए ढेर सारी दुवायें ,प्यार और मुस्तक़बिल के लिए नेक ख्वाहिशात।
आमीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें