रविवार, 25 सितंबर 2022

IQRA KHANDESH FOUNDATION DHULIA PROGARAMME

इक़रा खानदेश फाउंडेशन धूलया तक़सीम इनामात प्रोग्राम (तास्सुरात )

क़ौमों की की हयात उनके तख़य्युल पे है मौक़ूफ़ (डॉ इक़बाल )

25th सितम्बर 2022 बरोज़ इतवार हाजी हाकम हाल धूलिया में  IKF  द्वारा आयोजित prize distribution program ने  एक बेहतरीन  मिसाल क़ायम की। ये प्रोग्राम  रिश्तेदारों के  लिए था ,रिश्तेदारों द्वारा आयोजित किया गया था और रिश्तेदारों के बुज़ुर्ग ,स्टूडेंट्स ,टीचर्स और हाजी साहबान के इस्तक़बाल के लिए था। 

उनसे ज़रूर मिलना सलीक़े के लोग हैं 

 प्रोग्राम में रोटरी क्लब के Deputy Governor जनाब कमर शेख़ कडुमिया का discipline  हर जगह नज़र आया ,जनाब नियाज़ अहमद का निज़ामत का बरसों के तजर्बे का निचोड़ दिखाई दिया। मुख्लिस ज़मीनी सतह पर काम करने वाले साथियों का जलवा हर क़दम पर उजागर हुवा। 

 साबित हुवा हमारे दरमियान रागिब जहागिरदार ,अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ वकील ,डॉ प्रोफेसर साजिदा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें