गुरुवार, 17 सितंबर 2020

lubna lasne



 17th September को मोदी की पैदाइश हुयी थी ,Cheryl strayed  मशहूर अमेरिकन  Author ने भी ईसी दिन जनम लिया था। Virgo इन लोगो की zodiac sign होती है। इन लोगों के बारे में कहा जाता है के ये बड़े Talented और Modest होते हैं। हमारी बाजी लुबना भी इन सभी खूबियों से आरास्ता, मज़्ज़यन   (decorated ) है।  सादा मिज़ाज ,ज़िंदा दिल और ज़िन्दगी से भरपूर।
लुबना की पैदाइश भी 17th September को होई थी। लुबना का मतलब होता है Elegance , जन्नत  में बहने वाली दूध की नहर। मशाल्लाह हमारी लुबना शेख ख़ानदान की पहली चश्म व चराग़ है, अल्लाह ने उसे बेहतरीन दिमाग़ दिया है ,बहुत सारी खूबियों की मालिक है। आने वाली नसल के लिए वो मश अले राह (torch bearer ) साबित हुयी है। हमारे खानदान में American citizenship मिलाने वाली पहली फर्द साबित हुवी है। कुवैत में जनम लिया वहां schooling पूरी करने  के बाद ग्रेजुएशन India से और Post Graduation अमेरिका से किया। अपनी कंपनी में भी नाम और मक़ाम पैदा किया। सोने पे सुहागा हैदर लसने जैसा चाहने वाला शोहर मिला । रिदा और राहील की सूरत में दो नेमतें अल्लाह ने इनायत की और दोनों को बेहतरीन तालीम ,अख़लाक़ और अमेरिका में रहते हुवे इस्लाम और क़ुरान के नूर से रुशनास करवाया। माँ बाप की खिदमत ,देख भाल में भी लुबना ने कोई कसर नहीं छोड़ी। साबित किया नेक फर्माबरदार औलाद कैसी होती है।
आज सालगिरह के अवसर पर लुबना के लिए मुबारकबाद के messages की झड़ी लगी हैं। शायद हम सब में इतनी दूरी न होती, हम सब करीब होते तो लुबना का पूरा मकान गुलदस्तों से भर गया होता, लेकिन इन खूबसूरत पैग़ामात में जो दिली जज़्बात पिन्हा (hidden ) हैं उन की महक उनकी खुशबू का अहसास  लुबना तुम्हें ज़रूर होगया होंगा।
में कुछ न कहु और ये चाहूँ के मेरी बात
खुशबु की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाये 
 हम सब तुम्हारे लिए दुआ गो हैं। रौशन मुस्तकबिल के लिए ,सेहत ,तंदुरुस्ती और तवील उमरी (long life ) के लिए। "यार ज़िंदा सोहबत बाक़ी " ज़िन्दगी रही तो मिलेंगे गुज़रे हुवे इन लम्हात इन पलों का मदावा ,भरपाई कर लेंगे (इंशाल्लाह )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें