| LATE Ayan Sayed taking Graduation prize from Shafeeq Sayed |
जामीन खा गयी आसमान कैसे कैसे
शायद अय्यान सैयद को अल्लाह के पास लौटने की बहुत जल्दी थी। B.E (CIVIL ) करने के बाद अपने वालिद नोमान सैयद का कारोबार बहुत कम अरसे (Time )में संभाल कर बुलंदी तक पुह्चाने का कारनामा अंजाम दे कर सारे खानदान रिश्तेदार और अहले नवापुर को ग़म ज़दा करके ऑगस्ट २०२५ को इस दुनिया से रुखसत होगया।
अल्लाह अहले खानदान को सबरे जमील आता करे आमीन।
बिछड़ा कुछ इस अदा से के रुत ही बदल गयी
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया
अय्यान माशाल्लाह बा बसलाहियत नौजवान खुश अख़लाक़ ,मतीन ,तहज़ीब याफ्ता जिस की सलाहियतों से समाज ,माशेरा फायदा मंद हो सकता था हम से जुदा होगया। अल्लाह उसे जन्नते फिरदौसे में ऊँचा मक़ाम अता करे आमीन।
| मरहूम शकील हाफिज फैज़ को प्राइज देते हुए |
शकील सय्यद को मरहूम कहते कलेजा कटता है। नवापुर के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम में मरहूम ने नसीहत से भरपूर लेक्चर दिया था। बदकिस्मती से कोविड में वह हम से जुदा होगये। उनकी यादें हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। अल्लाह मरहूम को जन्नत में ऊँचा मक़ाम आता करे अमीन सुम्मा आमीन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें