तेरी क़ुरबत के लम्हे फूल जैसे
लास्ट वीक ज़ैन ,उज़्मा और महेक ने हमारे घर को विजिट दी। माशाल्लाह ज़ैन ने थोड़ी देर हमारे साथ बिता कर हम दोनों का दिल जीत लिया। आते ही अपनी शगुफ्ता नानी को लिपट गया। फिर मुझे हग किया। १ १/२ घंटा हमारे साथ गुज़ारा डांस किया हर चीज़ को उलट पुलट कर देखता रहा। बीच बीच में मुझे शगुफ्ता को हग करता रहा। जाने से पहले नींद का ग़लबा था तो थोड़ी बे चैनी की
मगर फूलों की उम्र मुख़्तसर है
| zayn ki million dollar muskrahat |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें