मुबारकबाद
अल्हम्दोलीलाह मरकज़े फलाह नेरुल की फी पाने वाले 10th और 12th के स्टूडेंट्स ने नुमाया कामयाबी हासिल की है सब बच्चों को दिली मुबारकबाद। 9 स्टूडेंट्स ने 10th std का एग्जाम नेरुल की बेस्ट स्कूल से appear किया और १००% कामयाबी हासिल की। 12th std में १७ स्टूडेंट्स नई मुंबई की टॉप कॉलेजेस से appear हुए और रिजल्ट १००% रहा. ये वह identified families के बच्चे हैं जिन्होंने बग़ैर किसी प्राइवेट ट्यूशन के अपने बल बुते पर ये कामयाबी हासिल की है
मरकज़े फलाह नेरुल कमिटी के तमाम मेंबर्स की जानिब से पास होने वाले तमाम स्टूंडेंट्स को दिली मुबारकबाद और मुस्तकबिल के लिए नेक ख्वाहिशात आमीन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें