सोमवार, 1 मई 2023

Khushbu jaise log mile

आज खुशबु जैसे लोग मिले कॉलम के तहत जलगाँव एंड रिलेटिव्स के एडमिन , इक़रा खानदेश फाउंडेशन का Utube भी उनोहने बनाया था ,जवांसाल सय्यद मोहिब मुजाहिद सर ,जो जॉब के सिलसिले में बहरीन में मुक़ीम हैं। और आज इत्तिफ़ाक़न (2nd May ) उनका जनम दिन भी है, के संग रूबरू गुफ्तगू पेश की जा रही है। मोहिब सैय्यद ने बहुत कम वक़्फ़े में बहुत तर्रकी की है। हम चाहते है के रिश्तेदारों के स्टूडेंट्स उनके तजुर्बात से सीखे ,सबक़ हासिल करे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें