गुरुवार, 18 मई 2023

CARRIER GUIDENCE PROGRAMME

 अस्सलाम अलैकुम 

अल्हम्दोलीलाह मोहिब शैख़ ,ज़ाहिद शैख़ ,डॉ वकील ,इरफ़ान शैख़ साहेब की कोशिशों से 10th और 12th में Appear होने वाले रिश्तेदारों के स्टूडेंट्स के लिए carrier guidance का online session आज रात ०९:३० बजे गूगल मीट पर फ्री रखा गया है। 

ज़िन्दगी में सही दिशा मिलने पर आप ज़रूर कामयाब होंगे । counselling करने वाले हज़रात स्टूडेंट्स की नफ़सियात से वाक़िफ़ होते हैं। carrier का इंतेखाब करना भी एक मुश्किल मरहला होता है। कुवां प्यासे के पास आ रहा है। आप इस सेशन का भरपूर फायदा उठाये। स्टूडेंट्स के वालेदैन से आजिज़ाना गुज़ारिश है ,आप सब इस online carrier guidance सेशन में अपने बच्चों के साथ ज़ियादा से ज़ियादा तादाद में शरीक होकर सेशन को कामयाब बनाये ,ताके organizers  की हिम्मत अफ़ज़ाई हो और वो आईन्दा  तरह के प्रोग्रामर्स organize करते रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें