सिदरा नाज़िमुद्दीन शेख़ |
नज़र आती है मंज़िल उनको अपनी आसमानो में
नाम : सिदरा नाज़िमुद्दीन शेख़
मुक़ाम पैदाइश :जलगांव , SSC Score 93 % CBSC (From Our Own School ,Dubai ), HSC Score 80 % CBSC (From Our Own School ,Dubai )
NEET Score :471
MBBS : भरतिया विद्यापीठ पुणे में इस साल दखला मिला है
सिदरा (बेरी का पेड़ )कायनात की की इन्तहा है। जिस के आगे फ़रिश्तो के पर भी जल जाते है। हर इंसान के नाम में उसके असरात आते है। अल्लाह के रसूल (स अ स ) ने फ़रमाया "अपनी औलाद के अच्छे नाम रखा करो। नाज़िम और निकहत ने बहुत सोच कर बड़ा प्यारा नाम रखा था। दोनों ने बचपन से सिदरा की तरबियत इन्तेहाई समझदारी ,खुश असलूबी से की है। सिदराने भी माशाल्लाह अपने आप को हमेशा हिजाब में रखा। टेबल टेनिस की बेहतरीन खिलाडी है। बेहतरीन मुस्सविर (आर्टिस्ट )है। दुबई में अक्सर नुमाईश (exhibitions ) में उसकी तस्वीरें अच्छे दामों पर बिकती है। Swimming (तैराकी )जानती है। बेहतरीन खाने बनाना जानती है। माशाल्लाह हर फन मौला है।
सिदरा (बेरी का पेड़ )कायनात की की इन्तहा है। जिस के आगे फ़रिश्तो के पर भी जल जाते है। हर इंसान के नाम में उसके असरात आते है। अल्लाह के रसूल (स अ स ) ने फ़रमाया "अपनी औलाद के अच्छे नाम रखा करो। नाज़िम और निकहत ने बहुत सोच कर बड़ा प्यारा नाम रखा था। दोनों ने बचपन से सिदरा की तरबियत इन्तेहाई समझदारी ,खुश असलूबी से की है। सिदराने भी माशाल्लाह अपने आप को हमेशा हिजाब में रखा। टेबल टेनिस की बेहतरीन खिलाडी है। बेहतरीन मुस्सविर (आर्टिस्ट )है। दुबई में अक्सर नुमाईश (exhibitions ) में उसकी तस्वीरें अच्छे दामों पर बिकती है। Swimming (तैराकी )जानती है। बेहतरीन खाने बनाना जानती है। माशाल्लाह हर फन मौला है।
रिश्तेदारों में इंशाल्लाह पहली Lady Doctor (MBBS )होने का ऐज़ाज़ सिदरा को हासिल होगा। जलगांव रिश्तेदारी ग्रुप की जानिब से उसे नेक तम्मनाए , दिली मुबारकबाद। अल्लाह उसे उसके नाम की तरह कामयाबियों की बुलंदियों तक पुह्चायें। आमीन सुम्मा आमीन।
जलगांव शहर के लिए फखर का मक़ाम है के यहाँ की एक बच्ची ने शहर का नाम रौशन किया है। जलगांव रिश्तेदारी ग्रुप ने मौजूदा साल से रिश्तेदारों में तालीम की अहमियत को उजागर करने के लिए Award की शुरुवात की है। सिदरा ने रिश्तेदारों में अपने MBBS में दाखले से मिसाल कायम की है ,पहला Award रिश्तेदारी ग्रुप की जानिब से उसे पेश किया जा रहा है। हर साल इसी तरह इस award का सिलसिला जारी रहेंगा (इंशाल्लाह )।
Congratulations to the whole family. May Allah succeed Ms. Sidra.
जवाब देंहटाएं