जशने शादी
मुझे सहल होगयी मंज़िले वो हवा के रुख भी बदल गए
तेरा हाथ हाथ में आगया के चराग़ राह में जल गयें
रमीज़ साइमा की नयी ज़िन्दगी की शुरुवात पर हम सब की जानिब से दिली मुबारकबाद। रमीज़ के कई मतलब होते हैं ,एक मतलब होता है जहॉँदीदा (experienced ) मशालल्लाह बहुत खुशमिज़ाज शख्सियत है। लेकिन हम तो उसे विराट कोहली के नाम से जानते है। विराट कोहली हमारे रमीज़ के जैसे दीखता है। हम दोनों (शगुफ्ता और मुझे ) बड़े इसरार से वसीमा ने मेहँदी ,हल्दी और शादी की दावत दी थी । सेवन स्काई (seven sky ) होटल में हम दोनों के लिए रूम बुक किया। हमें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। सेवन स्काई नाशिक की icon hotel है। डिनर ,सुबह का नाश्ता ,और वलीमे के function में समीर की event मैनेजमेंट की झलक दिखयी पड़ी। निकाह का फंक्शन Bagai Banquets नाशिक में रखा गया था। निकाह के बाद मौलाना ने निकाह के उन्वान पर मुख़्तसर जामे तक़रीर की। बाद निकाह ,दावत भी शानदार रही। वसीमा ,नाजीरुद्दीन ,रमीज़ और सना ने सर आँखों पर जगह दी। साइमा भी मुहज़्ज़ब ख़ानदान से belong करती है। ,माशाल्लाह ग्रेजुएट इंजीनियर है , क्लास की topper रही है।
ऐसे फंक्शन दिलो दिमाग़ पर असर छोड़ जाते हैं जहाँ निय्यतों में खुलूस शामिल होता है
अल्लाह नए शादी शुदा जोड़े रमीज़ और साइमा को अब्दो अबाद की खुशियां नसीब करे। ग़म की परछाई भी उन पर न पड़े, अमीन सुम्मा अमीन।
रमीज़ और साइमा की शादी के तुफैल में बहुत से पुराने रिश्तों की तजदीद हुयी। मुरकोबद्दीन मॉमू , मुबा मुमानी ,नसीम खाला को मिल कर उनकी शफ़्क़त्ते उनकी मोहबत्तें याद आयी। अल्लाह उनको सलामत रखे। सेहत और तंदुरस्ती के साथ उनका साया हम पर क़ायम रखे आमीन । पुरानी दोसतियां हमीदोदिन और मखदूम अली जो हमेशा ताज़ा दम रहती हैं, दोनों को बिल मुशाफ़ा मिलने के बाद दिल की कली खिल जाती है, दिल में जीने की उमंग बढ़ जाती है। हमीदुद्दीन के घर जा कर रख्शंदा और हमीद से हम दोनों ने ढेरों बातें की। हमीद ने जन्नत उल फिरदौसे इतर तोहफा देकर दिल जीत लिया। शाहद असलम के घर जा कर शगुफ्ता और शाहद ने अपने बचपन की यादें ताज़ा कर ली। शाहद असलम के तीनो बच्चों से मुलाक़ात का शरफ़ हासिल हुवा ,ख़ुशी हुयी शहदऔर सदफ ने बच्चों की बड़ी अछि तरबियत की है। नईमुदद्दीन दादा के घर जा कर उनका interview लिया उनके हालते ज़िन्दगी जानने की कोशिश की। अल्लाह उनेह सलामत रखे। अमीन
रईस , इल्मान ,अंजुम से एक ज़माने के बाद मुलाक़ात हुयी। यूनुस मालिक ,नदीम मालिक (बाबा मोटर्स ) से ग़ायबाना जान पहचान थी ,इस फंक्शन में उनसे मुलाक़ात हुयी उनके हालत जान कर दील बाग़ बाग़ होगया। सना नाज़िरोद्दीन से दिल खोल कर बातें हुयी , ज़मीन से जुडी बच्ची है ,अल्लाह उसे ताबनाक मुस्तक़बिल अता करे आमीन।
२६ नवंबर को बारिश की बौछारे बरसी मौसम खुश गवर होगया । उसी दिन नेरुल वापसी हुयी। लियाक़त अली सय्यद का दिल की गहराईओं से शुक्रिया बड़ी महारत से तूफान और बारिश के बावजूद ,कार ड्राइव की और हिफाज़त से घर पुह्छाया।
काश इन लम्हात को कुछ और तूल दिया जा सकता,वक़्त ठहर सकता ! लेकिन
भला किसी ने कभी रंग व बू को पकड़ा है
शफ़क़ को क़ैद में रखा सबा को बंद किया ?
MashaAllah, बार बार पढ़ने दिल करे ऐसा लिख देते है आप, जो पढ़कर इतना अच्छा लगे वो लमहातो से गुजरते वक्त उन्हें महसूस करने का तजुर्बा कितना प्यारा होगा इसका अंदाज लगाना भी एक Experience है, काश मैं भी नासिक में होता,
जवाब देंहटाएंShukriya Tajoddin. Pune me aapki yaad aayi
जवाब देंहटाएंमैं मजबूर था, बहोत दूर था, इसलिये आना नहीहुवा
हटाएंJust read jashne shadi blog felt amazing and one thing I must say that you are a great blogger also we are very grateful that you mestioned us in your blog may Allah bless You and Aapa.
जवाब देंहटाएं