गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

Carfew ka 8th din (01/04/2020

न गुल खिले न उनसे मिले न मए पी है
अजीब रंग में अबके बहार गुज़री है
आज १  अप्रिल २०२० government के नाफ़िज़ करदा  करोना के रोक थाम के लिए carfew का अठवा दिन। दीनों ,तारिख की पहचान भी मुश्किल हो गयी है। काश हर दिन का एक रंग होता पहचान आसान होजाती। एक जमाना था महीने की पहली तारीख़ को लोगों को तनख्वाह मिलती थी ,और रेडियो से किशोर कुमार का ”आज पहली तारिख है ” गाना बजना ज़रूरी था। लोग जान लेते नए महीने की शरुआत होगयी। आज अप्रैल फूल day है लेकिन गवर्नमेंट के सख्त रूल के किसी किस्म की झूटी खबर फैलाने पर सख़त रोक है। झूठि खबर फैलाने पर सज़ा भी हो सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें