रविवार, 12 अप्रैल 2020

Lock out ka unniswan din

१९:दिन लॉक आउट के पुरे होचुके है। सोचा था २१ दिन पुरे होने पर आज़ादी मिलेगी अफ़सोस करोना मुंबई पुणे में तेज़ी से पॉव पसार रहा है। महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने ३० अप्रैल २०२० तक लॉक डाउन extend कर दिया है। हदीस से पता चलता है याजूज माजूज की क़ौम एक दीवार के पीछे क़ैद है हर रोज़ दीवार खोदते रहते है हर शाम दीवार का थोड़ा हिस्सा बाकि रह जाता है और वो कहते है कल दीवार को हम तोड़ देंगे। दूसरे दिन दीवार फिर अल्लाह की मर्ज़ी से अपनी पुरानी शक्ल में लौट जाती है। हर रोज़ यही होता रहेगा क़यामत से पहले एक शाम पहले वो कहेंगे इंशल्लाह कल हम दीवार को तोड़ देंगे। और दूसरे दिन दीवार को तोड़ देंगे। क़यामत बरपा होजाएंगी। जाने कब इस करोना के क़हर से निजात मिले।
दिन भर धुप का पर्बत काटा
इंडिया में कई करोड़ मज़दूरों की जिंदिगी “हर दिन कुवां खोदो हर दिन पानी निकालो ” के उसूल पर गुज़रती है। २१ दिन जैसे तैसे गुज़र गए आगे का अल्लाह हाफिज। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें