सुना था शराब जितनी पुरानि होजाती है उस की क़ीमत उतनी ही बढ़ जाती है। आज मखदूम अली ने दोस्ती के ५० साल complete होने पर अपने ख़यालात का इज़हार कर मुझे अनमोल तोहफा पेश किया। ५० साल एक लम्बा वक़्फ़ा होता है। हम खुश नसीब है दोस्ती की golden jubilee मना रहे हैं। कुछ को तो इतनी उम्र भी नहीं मिलती। कई करीबी दोस्त रिश्तेदार हम से बिछड़ गए। मखदूम और मेरा रिश्ता वक़्त गुज़रने के साथ साथ और मज़बूत हो गया। पीपल का पेड़ भी ५० साल का होजाता है तो उसकी लम्बी दाडी उग आती है। ज़मीन में कई फासले तक जड़ें फैल जाती हैं। हम ने अपनी दोस्ती की बुनियादें ख़ुलूस ,मुरवत पर रखी है और दोस्ती के इस पेड़ को भाई चारगी के पानी से सींचा है जो कभी सूख नहीं सकता।
तुम याद आये साथ तुम्हारे गुज़रे ज़माने याद आये
याद आया एंग्लो स्कूल जलगांव ,का ज़माना जब रेसेस में १ पैसे की रावलगाँव की खट्टी मिटटी गोलिया खरीदते थें। स्कूल से १ किलो मीटर दूर गोलीबार पर जा कर धमाल चौकड़ी करते। रेसेस से लौटने पर थोड़ी देर होजाती तो सर के डंडे खाकर हतेलियान सुर्ख होजाती। मेरे महबूब फिल्म का क्लास बंक कर matinee show में पहली बार फिल्म देखना कितन महंगा पड़ा था। M.N. Sayed सर ने हमें मारा न डांटा सिर्फ एक शेर सुना कर हमें रुला दिया। " नाज़ था जिसपे वही पत्ते हवा देने लगे "। आज वह तहज़ीब वो शायस्तगी ख़त्म होती दिखाई देती है।
दिल को रोवुँ के या जिगर को हसूँ
दोस्त तुम्हारी सेहत ,तंदुरस्ती लम्बी उम्र के लिए दुआएं
उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद।
तुम याद आये साथ तुम्हारे गुज़रे ज़माने याद आये
याद आया एंग्लो स्कूल जलगांव ,का ज़माना जब रेसेस में १ पैसे की रावलगाँव की खट्टी मिटटी गोलिया खरीदते थें। स्कूल से १ किलो मीटर दूर गोलीबार पर जा कर धमाल चौकड़ी करते। रेसेस से लौटने पर थोड़ी देर होजाती तो सर के डंडे खाकर हतेलियान सुर्ख होजाती। मेरे महबूब फिल्म का क्लास बंक कर matinee show में पहली बार फिल्म देखना कितन महंगा पड़ा था। M.N. Sayed सर ने हमें मारा न डांटा सिर्फ एक शेर सुना कर हमें रुला दिया। " नाज़ था जिसपे वही पत्ते हवा देने लगे "। आज वह तहज़ीब वो शायस्तगी ख़त्म होती दिखाई देती है।
दिल को रोवुँ के या जिगर को हसूँ
दोस्त तुम्हारी सेहत ,तंदुरस्ती लम्बी उम्र के लिए दुआएं
उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें