आज सुबह के अख़बार में २० साला लड़की और एक जवान की मौत की खबर पढ़ कर वोह चौंक पड़ा। यह जोड़ा समंदर के किनारें पत्थरों पे बैठा अपने आप में मगन था समंदर के जवार भाटे से अनजान ,के पानी ने उनेह चारों जानिब से घेर लिया ,तब तक उनेह खबर न हुई। कुछ लोगों ने उनेह रस्सा फ़ेंक कर बचाने की कोशिश भी की लेकिन समंदरी लहरों के आगे डूबतें को तिनके का सहारा क्या बचा पाए। वल्लेंतिने डे से एक रोज़ पहले जब ये हादसा हुआ। आज से कुछ साल पहले इस तरह के दिन मानने की रस्म हिन्दुस्तान में मौजूद न थी। वोह सोचने लगा
महव हैरत हूँ के दुनिया क्या से क्या होजयेंगी।
उस ने ज़िन्दगी के पचास साल पुरे कर लिए थे सर के बालों में चांदनी झलकने लगी थी। हमारा भी क्या ज़माना था शादी होजाने तक दुल्हन को नहीं देखा था शादी के रोज़ आइने में उसे उसकी दुल्हन की शकल दिखाई गयी थी। यह भी एक ज्यादती थी। इस के बावजूद उस की शादी मुक्कमल तोर पर कामियाब थी। आज भी उसे अपनी बेगम से उतनी मोहब्बत थी जितनी पहले रोज़ थी। चूँकि इन रिश्तों की बुनियाद मुस्तहकम उसूलों पर रखी गयीं थी। फिर बचों की पैदाईश के बाद उन दोनों की मस्रुफ़ियतें तो बढ़ी लेकिन रिश्तें कि बुनयादें और मज़बूत हुयी । आज का दौर उस ने सोचा उफ़। ज़िन्दगी फ़ास्ट फ़ूड कि तरह तेज़ होगयी। हर चीज़ को खूबसूरत लेबल लगा कर बेचा जा सकता है। Vallentine day क्या है उसने सोचाः साल में एक बार एक दुसरे को खूबसूरत तोहफे दे कर ,खूबसूरत फूल , chocolate पेश कर देना, फिर साल भर कि बे फ़िक्री। मल्टीनेशनल कम्पनियां करोड़ों रुपयें का कारोबार और मुनाफा एक दिन में कम लेती है। यह तमाम खुराफात युरोपियन मुल्कों से आयी हें। और वोह अपना कल्चर किसी भी कीमत पर हम पर थोपना चाहतें हें। उसे वोह वाक़िआ याद आया जब वोह खलीज में यूरोपीनस के साथ काम करता था उस का एक साथी जिम हुआ करता उम्र यही कोई ५५ साल एक साल मदर डे पर उस से कहमे लगा मेरी माँ इंग्लैंड में old people home में रहती हें "the old bitch will be upset if i don't send her greeting card "उसे शॉक लगा हमारे यहाँ रोज़ाना माँ बाप से दुवाएं ली जाती हें उन का एहतराम किया जाता हें। बूढ़े होने के बाद किसी old home में नहीं मरने के लिये छोड़ दिया जाता। न साल में एक बार ग्रीटिंग कार्ड भेजने कि ज़रुरत पड़ती हें। उसका दूसरा सुपरवाइजर John Wood था जो कहा करता "में अपनी बीवी से मायूस हूँ हमेशा अपने ward rob को नयें नयें design के कपड़ों से सजती रहती हें। मेरी लड़की घोड़ों को training और अपने boy friend के साथ लगी रहती हे। मेरे लिए किसी के पास वक़्त नहीं। छुट्टी में घर जेन से कतराता हमेशा कहा करता "Indian culture is"
वोह तहज़ीब क्या पनप सकती है जहाँ रिश्तों का एहतेराम नहीं। नंगापन आम हें। नाजायज़ रिश्ते कानूनी हैसियत हासिल कर चुके हें। शराब पानी कि तरह लोगों कि रगों में दौड़ रही हे। Aids कर डर condom इस्तेमाल कर लो। हमल से बचना हो tablet ले लो। सोचों का धारा रुकने का नाम नहीं लेता। वोह incident भी वोह भूल नहीं किसी training के सिलसिले में उसे Pataya जाना पड़ा hotel पुहंचा तो room boy ने रूम तक छोड़ने के बाद कहने लगा "मेरी बहेन बहुत ख़ूबसूरत है " नंगीं तस्वीरों का एल्बम साथ लाया था कहने लगा पसंद कर लीजिये। उफ़ रिश्तों कि पायमाली ! इसलिए तवायफों को वहाँ industry का दर्ज हासिल है। नताईज चप्पे चप्पे पर वहाँ Aids के clinic खुले हें। मुल्क का ८० फी सद सरमाया सेहत पर खर्च हो रहा है। blue फ़िल्में आम चैनल्स पर दिखायी जाती हें। club ,जुवा,शराब हर चीज़ कि बोहतात है।
अमेरिका में same sex कि शादियां कानूनन जाएज़ हो गयी है। रोबोट के साथ sex ,उस का ज़ेहन बोझल होगया। यकायक उस कि नज़र टीवी स्क्रीन पर पड़ी। आज कि खास सुर्खियां
इस साल वलेंतिने डे पर २३ करोड़ के फूल ,१०० करोड़ के तोहफे ,Chocolate बेचे गए Archies कंपनी को बहुत मुनाफे कि उम्मीद। खुले आम रस्ते पर जवान लड़की का रपे। कूड़ादान में बच्चे कि लाश मिली।
Announcer कि आवाज़ उस के कानों में ज़हर घलने लगी। वोह धम से ज़मीन पर आगया,उस ने सोचा हम ने उरोपीन मुल्कों के मुक़ाबले में इंडस्ट्री तरककी में बराबरी हासिल तो कर ली साथ साथ Aids ,हार्ट अटैक,डिबेट्स और जुर्म में उन से आगे निकल गए हैं।
वोह तहज़ीब क्या पनप सकती है जहाँ रिश्तों का एहतेराम नहीं। नंगापन आम हें। नाजायज़ रिश्ते कानूनी हैसियत हासिल कर चुके हें। शराब पानी कि तरह लोगों कि रगों में दौड़ रही हे। Aids कर डर condom इस्तेमाल कर लो। हमल से बचना हो tablet ले लो। सोचों का धारा रुकने का नाम नहीं लेता। वोह incident भी वोह भूल नहीं किसी training के सिलसिले में उसे Pataya जाना पड़ा hotel पुहंचा तो room boy ने रूम तक छोड़ने के बाद कहने लगा "मेरी बहेन बहुत ख़ूबसूरत है " नंगीं तस्वीरों का एल्बम साथ लाया था कहने लगा पसंद कर लीजिये। उफ़ रिश्तों कि पायमाली ! इसलिए तवायफों को वहाँ industry का दर्ज हासिल है। नताईज चप्पे चप्पे पर वहाँ Aids के clinic खुले हें। मुल्क का ८० फी सद सरमाया सेहत पर खर्च हो रहा है। blue फ़िल्में आम चैनल्स पर दिखायी जाती हें। club ,जुवा,शराब हर चीज़ कि बोहतात है।
अमेरिका में same sex कि शादियां कानूनन जाएज़ हो गयी है। रोबोट के साथ sex ,उस का ज़ेहन बोझल होगया। यकायक उस कि नज़र टीवी स्क्रीन पर पड़ी। आज कि खास सुर्खियां
इस साल वलेंतिने डे पर २३ करोड़ के फूल ,१०० करोड़ के तोहफे ,Chocolate बेचे गए Archies कंपनी को बहुत मुनाफे कि उम्मीद। खुले आम रस्ते पर जवान लड़की का रपे। कूड़ादान में बच्चे कि लाश मिली।
Announcer कि आवाज़ उस के कानों में ज़हर घलने लगी। वोह धम से ज़मीन पर आगया,उस ने सोचा हम ने उरोपीन मुल्कों के मुक़ाबले में इंडस्ट्री तरककी में बराबरी हासिल तो कर ली साथ साथ Aids ,हार्ट अटैक,डिबेट्स और जुर्म में उन से आगे निकल गए हैं।