खिराजे तहसीन
इंग्लिश में एक कवाहत है "so much water has passed under the bridge " यानि बहुत सारा समय गुज़र गया है।
सितम्बर २०२२ में जनाब हाजी हाफिज जावेद का खाका (Caricature )लिखा था (उन से इंटरवीव लेकर ) लेकिन हाफिज जावेद का ये हाल है वह हर वक़्त मसरूफ अमल रहते हैं। बक़ौल डॉ इक़बाल
में कहा रुकता हूँ अर्श व फर्श की आवाज़ से
मुझ को जाना है बहुत ऊँचा हदे परवाज़ से
Dr वासिफ ने ISM MIDDLE EAST 2025 AT WORLD TRADE CENTRE से ली गयी कुछ फोटो नावेद अंजुम हाफिज जावेद की फॉरवर्ड की उनका ये जुमला मुझे बहुत पसंद आया "हर किसी ने अपना नस्बुलाइन मुतय्यन (फिक्स )करके उस पर मुस्तकिल मसरूफ़े अमल रहना चाहिए कामयाबी ज़रूर मिलेंगी (इंशाल्लाह)। शायद यही बात इस खाके को दोबारा शाये करने के लिए तहरीक (INSPIRATION ) बनी ।
दुबई इंटरनेशनल एक्सिबिशन में उन का वीडियो देख कर बहुत ख़ुशी हुयी। अल्लाह उनेह इसी खुद ऐतेमादि के साथ तरक़्की करने की तौफ़ीक़ अता करे आमीन।
खाका पेश खिदमत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें