Calgary To Hinton
![]() |
Icefield Glacier |
Athabasca icefield कैलगरी से ३१० किलो मीटर दुरी पर है। कार से ३ से ४ घंटे में फासला पूरा किया जा सकता है। रास्ता हरयाली वादियों ,पहाड़ ,आबशार (झरने ),तालाबों और चश्मों से भरा है ,आँखों को ठंडक पोहचने का हर सामन मौजूद है। ट्रैफिक भी बड़ी रवानी (discipline ) से चलता रहता है। न कही गढ़े न उबड़ खाबड़। रस्ते में हर १० से १५ किलोमीटर के बाद साफ सुथरे बाथ रूम बने है जहां tissue paper और sanitizer हमेशा मौजूद रहते हैं । हाईवे दोनों तरफ से फेंस किया हुवा है। जानवरों के लिए ,हर १० से १५ किलोमीटर पर पर क्रॉस ओवर की फैसिलिटी है। अक्सर जानवर रोड पर आजाते हैं ,तमाम ट्रैफिक थम जाता ै है जब तक जानवर रोड क्रॉस नहीं कर लेते हैं। बारा सिंघे ,हिरन ,पहाड़ी बकरियां अक्सर दिखाई पड़ जाती है। रीछ भी दिखाई देते हैं।
Athabasca Water Fall |
Peyto Lake |
Sunwapta Fall |
हम ने Hinton टाउन को अपना २ रात का ठिकाना बनाया जहाँ हम Air BNB facility में ठहरे। पहली बार इस तरह रुकने का तजुर्बा (Experience ) हुवा पूरा बंगाल ३ बैडरूम, हॉल और किचन बाथरूम पर मुश्तमिल था। इस के अलावा डिश वॉशर ,,वाशिंग मशीन ,वैक्यूम क्लीनर ,हॉट प्लेट ,शकर ,कॉफ़ी ,कटलरी ,बच्चों के खिलोने हर चीज़ मौजूद। front door को खोलने के लिए code था। इस्तेमाल के बाद हमें ही साफ़ करना होता है और दरवाज़ा बंद कर किसी के टच में आये बग़ैर रूम को बंद कर एक message कंपनी को करना होता है।
हम ने कार से कैलगरी से ही Hinton ५०० किलो मीटर का सफर किया। ज़्यादा सफर हाईवे नंबर १ पर था। रस्ते में हाईवे से क़रीब ५ टाउन मिले Cochrane (Poulation ३८००० ), Canmore Town (Population 18000 ),Banff (Population 8000 ), Jasper (Population 5000 ) जेस्पर टाउन में दो साल पहले जंगलों में भयंकर आग लगी थी 50 से 60 KM जंगल आग में जल कर खाक होगये थे। Jasper Town भी जल कर खाक होगया था। इसे फिर नये सिरे से बसाया जा रहा है। आखिर में हम Hinton Town पहुंचे (Population १०,००० )Jasper से आबादी Hinton Town ) शिफ्ट हो गयी है। हर जगह Indians ,Business और काम करते नज़र आये । पंजाब ,गुजरात ,महाराष्ट्र से ज़ियादा लोग मिले। कनाडा में Chinese भी बड़ी संख्या में हैं।
यहाँ छोटे छोटे टाउन भी बड़े खूबसूरत होते हैं। कम आबादी होने की बिना पर यहाँ लोगों को बुलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें