इसी बहाने से मगर देख ली दुनिया हम ने
कैलगरी ये कनाडा की अल्बर्टा प्रोविंस में एक शहर है जहाँ मैं अपनी बेटी हिना पटेल के घर क़याम पज़ीर हूँ। कैलगरी से ११० किलो मीटर दुरी पर ड्रमहेलर टाउन है कहा जाता है लाखों साल पहले यहाँ डायनासोर घुमा करते थे। यहाँ कई सौ किलो मीटर समंदर भी था। जो १० लाख साल पहले पूरी तरह सूख गया है। और वहां चटानों पर कई डायनासोर ,परिंदे ,मछलियां फॉसिल की शक्ल में अपने निशानात छोड़ गए हैं। जिनेह अब इखट्टा किया जा रहा है। १९०२ साल में पहली बार डायनासोर के आसार मिले थे। १२३ सालों की अनथक महनत और रिसर्च के बाद कई तरह के डायनासोर ,परिदों और मछलियों को अपनी असल शक्ल में जमा किया गया है। फॉसिल की स्टडी करने वाले साइंटिस्ट को प्लॉन्टोलॉजिस्ट कहा जाता है। ड्रमहेलार टाउन में एक शानदार म्यूजियम हैं जिस का नाम रॉयल टेरिअल म्यूजियम है यहाँ एक रिसर्च इंस्टिट्यूट भी है। ड्रमहेलर टाउन से १५ किलोमीटर दुरी पर हूडूस वादी है जहाँ किसी ज़माने में गहरा समंदर था अब मशरूम की शक्ल की चटानें देखने को मिलती है अमेरिका की बॉर्डर यहां से नज़दीक हैं बहुत से सैलानी रॉयल टेरिअल म्यूजियम और हूडूस वादी देखने आते हैं। ड्रमहेलर टॉउन में हर घर के सामने डायनासोर के रंग बिरंगे मॉडल रखे हैं।
ड्रमहेलर टाउन के चारों ओर कई सौ क
च्चे तेल के कुवें हैं जहाँ पंप लगे हैं और कच्चा तेल निकाल कर रेफायनरी को भेजा जाता है। कनाडा कच्चा तेल पैदा करने वाले मुल्कों में चौथे मुक़ाम पर है।
अफ़सोस दुनिया में हर जगह लाखों साल पुरानी हिस्टरी को ज़िंदा करने की कोशिश की जा रही है वही हिंदुस्तान में हज़ारों साल पुराणी हिस्ट्री को मिटाने की कोशिश ज़ोर शोर से जारी है
न समझोंगे तो मिट जाओंगे ऐ हिंदुस्तान वालों
तुम्हारी दास्ताँ तक भी न होंगी दस्तानों में
इसी तरह इंसानो के
माध्यम से महोलियत एनवायरनमेंट को नुकसान पुह्चाने का सिलसिला ख़त्म नहीं होता जिस तरह ६.५ लाख साल पहले सहाब साकिब astoriod को गिरा कर अल्लाह ने नेस्त नाबूत कर दिया उसी तरह अल्लाह के पास इंसानों की नस्ल को बर्बाद करने की ताक़त है। अल्लाह अपने निज़ाम को अपनी मर्ज़ी से चलाता है।
Hoodoo Drum heller Alberta Canada
Tyrrell Museum Drum Heller Alberta Canada
Tyrrell Museum Alberta Canada
Tyrrell Museum
Tyrell Museum
Hoodoo
Hoodoo
Drum Heller town Square
बहोत खूब।
जवाब देंहटाएंभाईजान