ज़िन्दगी क्या है ,सफर की बात है
Takakkaw Falls
ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा में Yoho National Park में ये झरना (water Fall )तक़रीबन ३७३ मीटर (१२२४ फ़ीट ) की ऊंचाई से गिरता है और वह योहो नदी की शक्ल इख़्तियार कर , ये नदी KICKING HORSE RIVER बड़ी नदी में शामिल होजाती है। ग्रीन भाषा में Takakkaw का मतलब होता है MAGNIFICIENT (शानदार ,अज़ीमुशान) डाली ग्लेशियर पिघल कर कई हज़ार सालों से ये झरना बह रहा है। १३००० साल पुराने आसार (SIGNS) से पता चलता हैं जब (ABORIGINAL) जिन्ह कनाडा में फर्स्ट नेशन भी कहा जाता है शिकार करते यहाँ से गुज़रते थे इस ज़माने में उन के बने (कैम्प्स ) के निशानात अब भी कनाडा में कहीं कहीं नज़र आ जाते हैं और उन निशानात की बड़े एहतियात से हिफाज़त भी की जाती है। यहाँ बड़ी तादाद में भालू नज़र आ जाते हैं। सैलानियों को ग्रुप्स में जाने के लिए जगह जगह नोटिसस।/वॉर्निंग्स लगे हैं।
जून से अक्टूबर के दरमियान यहाँ VISIT किया जा सकता है। बाकि महीने सख्त सर्दी (-४५ डिग्री ) की वजह से इस झरने तक पहुंचने का रास्ता बंद कर दिया जाता है। झरना भी बर्फ बन जाता है।
अब भी झरने पर पहुंच कर ऑंखें बंद करने पर हज़रों साल पुराने बर्फ को अपने चेहरे पर महसूस किया जा सकता है। ऑक्सीजन से लबरेज़ हवा में साँस लेने पर महसूस होता है हम फ़ज़ा में घुल गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें