विघ्नहर सोसाइटी ओपन gym मुबारक
तंग दस्ती अगरचे हो ग़ालिब
तंदुरस्ती हज़ार नेमत है
ग़ालिब कहता है ग़रीब रह कर आदमी जी सकता है ,बीमार रह कर जीना मुश्किल होजाता है।
कल २२ अप्रैल 2024 शाम ६ बजे Futado Sir के शुभ हस्ते विघ्नहर सोसाइटी के ओपन जिम का उद्धघाटन अमल में आया। जश्न का माहौल था चेयरमैन हनीफ अब्दुल लतीफ़ क़ाज़ी ,सेक्रेटरी अफ़ज़ल काज़ी ,डॉ खन्ना ,ज़ुबैर हैदरी ,शौकत जमादार ,मुकादम साहेब ,हमीद भाई ,जनाब क़ादरी साहेब (कमिटी मेंबर विघ्नहर सोसाइटी ),Bidhen रॉय साहेब ,टाय शेट्टे,अब्दुल लतीफ़ क़ाज़ी , हिशामसुर्वे ,रागिब अहमद सबने प्रोग्राम में शिरकत करके ,प्रोग्राम को चार चाँद लगाए।
थैंक्स विघ्नहर सोसाइटी कमिटी आप लोगो ने ओपन जिम की फैसिलिटी प्रोवाइड की। साल के ९००० से १०००० हमारे जिम ज्वाइन करने के बच गए। हम सीनियर मेंबर्स की सेहत बनेगी बीमारियों से दूर रहेंगे और बेकार की बातों से बचे रहेंगे। स्पेशल थैंक्स to अफ़ज़ल क़ाज़ी और राजकुमार।
नयी विघ्नहर मैनेजिंग कमिटी ने काम्प्लेक्स में नयी रूह फूँक दी है।
१) सोसाइटी में सफाई और स्वछता बढ़ गयी है।
२) ड्रिप इरीगेशन लगाने से हरयाली बढ़ गयी है। गार्डन की सफाई हो गयी है। पेड़ पौदों में नयी जान आगयी है।
३) बच्चों के सब खेल एक जगह करने बैठने के बेंच बढ़ गए।
४) वाटर टैंक को पेंट करने से खूबसूरती बढ़ गयी है।
५) अब ओपन जिम की की फैसिलिटी भी मिल गयी है।
६) sufficient लाइट्स लगाने से सोसाइटी जगमगाने लगी है।
हम ने हर गाम पे सजदों के जलाये हैं चराग़
अब तेरी रह गुज़र रह गुज़र लगती हैं
सोसाइटी की खूबसूरति में दिन बी दिन इज़ाफ़ा तो हो रहा है। सोसाइटी मेंबर्स की भी कुछ रेस्पॉन्सिबिलिटीज़ हैं। दिन में दो बार सफाई के बावजूद लोग अपने फ्लैट्स से सिगरेट पैकेट्स ,रोटी के टुकड़े ,बासी चावल फ़ेंक देते है। चूहों ,बिल्ली और परिदों के लिए खाना देना ही है तो घर में पाले। बिल्लियां दिन बी दिन बढ़ रही है।
वेहिकल पार्किंग मेंबर्स अलॉटेड जगह पर करे तो बेहतर होंगा। फायर हाईड्रेन्ट के सामने तो बिलकुल न पार्क करे।
पानी की फ़ुज़ूल खर्ची सोसाइटी में बहुत ज़ियादा है। दिन में २८०,००० लिटर्स पानी यूज़ होता है। ११०० लोग सोसाइटी में रहते हैं। २६० लिटर्स हर सोसाइटी का मेंबर पानी यूज़ कर रहा है जो बहुत ज़ियादा है। हम सब को इस बात पर ध्यान देना है।
शायद के तेरे दिल में उतर जाये मेरी बात।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें