इक़रा खानदेश फाउंडेशन के लाइफ मेंबर्स ,ग्रुप मेंबर्स को दील की गहराईओं से सलाम
नए academic साल की शुरुवात हो चुकी है। रिश्तेदारों को इक़रा खानदेश फाउंडेशन से उम्मीदें वाबिस्ता होगयी हैं। बहुत सारे applications भी हम ट्रस्टीज के पास आ चुके हैं और इक़रा खानदेश फाउंडेशन के अकाउंट में सिर्फ 58000 रूपये बैलेंस हैं। आप सब से मौदेबाना गुज़ारिश है के monthly contribution की रक़म जल्द से जल्द इक़रा खानदेश फाउंडेशन के अकाउंट में deposit करे। आज तक इक़रा खानदेश फाउंडेशन का रिकॉर्ड रहा है किसी को भी हम ने मायूस नहीं किया। अगर कोई application हमारी पालिसी से मैच नहीं करता हम किसी और ट्रस्ट या इंडिविज्वल से उसे फी की रक़म दिलवाई है।
अल्हम्दोलीलाह हमारी छोटी साहबज़ादी (हिना मुज़फ्फर पटेल ) जो Canada (कनाडा ) में रहती है इक़रा खानदेश फाउंडेशन के अकाउंट में हमेशा कंट्रीब्यूट करती रहती है। मैं उसे हमेशा इक़रा ख़ानदेश की एक्टिविटीज से अपडेट करता रहता हूँ। अल्हम्दोलीलाह उसने , 3000/00 रूपये इक़रा खानदेश फाउंडेशन के account में जमा किये हैं। अल्लाह हिना मुज़फ्फर पटेल की कमाई में बरकत आता करे। ज़िन्दगी की तमाम खुशयाँ उसे नसीब हो।
इक़रा खानदेश फाउंडेशन ने तमाम रिश्तेदारों को एक डोर में बांधा है। आज तक १६३ बच्चों को २ साल में ७५३,००० रूपये स्कालरशिप अदा की है। ख़ुशी की बात है ये अमाउंट डोनेशन के तौर हमारे पास जमा हुवा है। ज़कात के पैसे हम ने अभी तक नहीं लिए है। इतने कम अरसे में एक मज़बूत संस्था की बुनियाद एक खवाब की तरह नज़र आता है।
बुलन्दियों पर पहुंचना कोई कमाल नहीं
बुलंदियों पर ठहरना कमाल होता है
रिश्तेदारों के बच्चों के रोशन मुस्तकबिल की खातिर इस तंज़ीम से जुड़े रहे। ज़रूरतमंद बच्चों के एप्लीकेशन भी हम तक पहुंचाते रहे। अपने कंट्रीब्यूशन भी इक़रा खानदेश के लिए करते रहे।
प्रेजिडेंट
इक़रा फाउंडेशन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें