तस्वीर की कहानी आलिया की ज़बानी
५ साल की नन्ही उम्र में उस की ऊपर download गयी अपनी पेटिंग का background मुझे उसने कुछ इस तरह बयांन किया। " नानू जुम्मे का दिन है बेटा म्यूजिक का शौक़ीन है, और वह रेडियो पर गाने सुन रहा है। बाप ग़ुस्से से उसे कह रहा है , "आप को नमाज़ आती है , रेडियो बंद करो ,जुम्मे की नमाज़ को जाओ।
ऊपर वाली तस्वीर भी उसकी कारीगरी है जिस में उस ने समुन्दर के नीचे की तेह की तस्वीर sand painting से की है ।
आने वाला दौर original thinkers का होंगा । artificial intelligence इंसानो को jobless करके छोड़ देगा। driver less car,offices ,factories ,banks ,hotels में इंसानों की जगह robot काम करने लगेंगें। अगले दस सालों में अनुमान हैं ,१० करोड़ हिंदुस्तानी jobless होजाएंगें। मुस्तकबिल की कड़वी सच्चाई का सामना करने के लिए हमारी कितनी तैयारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें