सोमवार, 1 मई 2017

star is born

महात्मा गाँधी ,रतन टाटा ,अमिताभ बच्चन ,सचिन तेंदुलकर ,नरेंद्र मोदी ,oprah Winfrey ,Bill Gates ,Emmma Thompson इन सभी नाम चिन्ह महारथियों को एक common चीज़ ने आपस में जोड़ा है। किसी ने फिल्म में,  किसी ने आर्ट्स में अपनी शोहरत का झंडा गाड़ा है ,किसी ने business में ,किसी ने खेल में ,किसी ने पॉलिटिक्स में। इन सब मशहुर हस्तियों को जोड़ने वाली चीज़ है  सब का lefty होना। हमारी नवासी आलिया भी लेफ्टी ही है। शायद यही कारण है के वह बहुत छोटी उमर से पेंसिल ,paint और ब्रश का इस्तेमाल professional के जैसे करने लगी  है। हर painting के पीछे एक कहानी होती है और शायद ओरिजिनल painter ही उसे अच्छी तरह बता सकता है।

तस्वीर की कहानी आलिया की ज़बानी
५ साल की नन्ही उम्र में उस की ऊपर  download गयी  अपनी पेटिंग का background मुझे उसने कुछ इस तरह बयांन किया। " नानू जुम्मे का दिन है बेटा म्यूजिक का शौक़ीन है, और वह रेडियो पर गाने सुन रहा है। बाप ग़ुस्से से उसे कह रहा है , "आप को नमाज़ आती है , रेडियो बंद  करो ,जुम्मे की नमाज़ को जाओ।

ऊपर वाली तस्वीर  भी उसकी कारीगरी है जिस में उस ने समुन्दर के नीचे की  तेह की तस्वीर sand painting से की है ।
आने वाला दौर original thinkers का होंगा । artificial intelligence इंसानो को jobless करके छोड़ देगा। driver less car,offices  ,factories ,banks ,hotels में इंसानों की जगह robot काम करने लगेंगें। अगले दस सालों में  अनुमान हैं ,१० करोड़ हिंदुस्तानी jobless होजाएंगें। मुस्तकबिल की कड़वी सच्चाई का सामना करने के लिए हमारी कितनी तैयारी है।
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें