Brass pro shops Calgary Canada(Alberta)
कैलगरी कनाडा रोड पर Brass Pro Shop एक बहुत आलीशान मॉल हैं जहाँ से आप हर तरह के शिकार का सामान खरीद सकते हैं। कनाडा में ४ महीने गर्मी का मौसम होता है। फिर बे इन्तहा सर्दी। गर्मी के ३ से चार महीनों में कनाडा में जश्न का माहौल होता है। यहाँ शिकार के लिए लइसेंस गवर्नमेंट की तरफ से लोगों को दिया जाता है। हिरन ,बारा सिंघा और रीछ के शिकार की इजाज़त होती है। लोग अपने कारवां के साथ पहाड़ों में कैंपिंग करने निकल जाते हैं। कई कई दिन पहाड़ियों के बीच खेमे (tent )तान कर दिन बिताते हैं। शिकार करते हैं उनके अपने साथ बोट भी होती है जिस में तालाबों में घूम फिर मछली भी पकड़ते हैं। यहाँ लोगों को barbeque करने का बड़ा शौक़ है। कैंपिंग के दौरान हर एक के पास barbeque करने की अपनी facility होती है।
यहाँ की खुशहाल ज़िन्दगी का राज़ है गवर्नमेंट की तरफ से दी जाने वाली कई facilities पेंशन तो मिलती ही है , सेहत और एजुकेशन भी फ्री है। अक्सर बच्चे भी माँ बाप के साथ नहीं रहते ,जो भी ज़िन्दगी भर कमाई होती है लोग अपने आप पर ही खर्च कर लेते है। या आखिर में ट्रस्ट बना कर कुत्ता बिल्ली या खैराती कामों को दे जाते हैं।
Brass Pro shops (fishing ,hunting ,camping ,barbeque items ,bow and arrow ,all types of boats ,stuffed animals available in store ) में ली गयी तस्वीरें जहाँ मछली पकड़ने के कांटे ,बड़ी छोटी बोट ,शिकार की बन्दुक ,telescope ,तीर कमान ,टारगेट प्रैक्टिस करने के लिए बनाये गए जानवर ,असली जानवर को खाल में stuffed करके रखा गया
Brass Pro Shop कैलगरी में ली गयी कुछ फोटोज
Black bear
१ करोड़ की बोट