किसी भी तंज़ीम की कामयाबी खुलूस और डेडिकेशन से काम करने वाले मेंबर्स से होती है। जंग में हमेशा प्यादे अहम रोल अदा करते हैं और कर्नल ,जनलस को क्रेडिट मिलता है। सही है कर्नल की स्ट्रेटेजी प्लानिंग का कामयाबी में बड़ा दखल होता है।
माशाल्लाह कल्याण इक़रा खानदेश फाउंडेशन यूनिट की जानिब से ११ जून २०२३ इतवार को Counselling का कामयाब प्रोग्राम कम्युनिटी हॉल रहेजा काम्प्लेक्स कल्याण में मुनकिद किया गया। ९ से १२ क्लास के बच्चों की Counselling जनाब अख़लाक़ शैख़ साहेब मशहूर कौंसलर ने की। आप इन्किलाब में रोज़ाना "मंज़िल की जुस्तजू है तो जारी रहे सफर " मोटिवेशनल कलम लिखते है। माशाल्लाह रिश्तेदारों में प्रोग्राम के ताल्लुक़ से एक जोश दिखाई दिया।
हमारे मुक़ामी कार्यकर्ता जनाब मखदूम अली सय्यद ,हिसामुद्दीन ,अनीस सर ,मैडम यास्मीन मखदूम ,इमरान मखदूम ,रुखसार इमराम अली , अनीस सर अज़ीम (कालसेकर कॉलेज ),सलीम शैख़ ,आसिफ शैख़ और हसींन साहेबान ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने में अनथक मेहनत की जज़ाक अल्लाह खैर। हाजी सलाहुद्दीन मालिक ने प्रोग्राम में शिरकत कर प्रोग्राम को चार चाँद लगाए। और आखिर तक प्रोग्राम में शरीक रह कर हम सब की हिम्मत अफ़ज़ाई की।
माशाल्लाह जनाब मखदूम अली सय्यद और हिसामुद्दीन साहब को देख कर लग रहा था उनके घर शादी है। हॉल की बुकिंग से ले कर साफ़ सफाई तक । अक्सर ये होता है पब्लिक हॉल में टॉयलेट बहुत गंदे होते है यहाँ तो टॉयलेट भी चकाचक थे। फिर बच्चों का नाश्ता पानी का इंतेज़ाम पंखे ,लाइट ,70 MM स्क्रीन भी provide किया गया था। हॉल भी बच्चों ,और साथ आये वालेदैन से भर गया था। बच्चों ने प्रोग्राम को दिलचस्पी से सुना। प्रोग्राम के बाद भी अख़लाक़ अहमद को घेरे में ले कर बच्चों ने बेतहाशा सवालों की बौछार कर दी ,और जनाब अख़लाक़ ने उनके तस्सली बख्श जवाबात दिए।
प्रोग्राम के बाद हिसामुद्दीन साहब के घर लज़ीज़ खानो से मेहमान नवाज़ी हुयी। हमारी अहलिया मोहतरमा शगुफ्ता रागिब और हमारे भाई जनाब जावेद अहमद शैख़ जो सानपाडा से तशरीफ़ लाये थे, इनोह ने प्रोग्राम और खाने का बेहद लुत्फ़ लिया
special thanks तो इमरान मखदूम अली फॉर recording और online शेयरिंग प्रोग्राम on you tube . हालाँकि internet अवेलेबल नहीं था। अल्लाह जज़ाए खैर आता करे। आमीन सुम्मा आमीन
शुक्रगुज़ार है प्रिंसिपल शकिलोद्दीन सर के जिनोह्णे स्कूल के स्टूडेंट्स को छुट्टी के रोज़ बुला कर बड़े स्क्रीन पर प्रोग्राम live दिखाया। माशाल्लाह २६० लोग अब तक प्रोग्राम देख चुके हैं।
कुछ लोगो से अल्लाह अहम काम ले लेता है ,वह हर जगह मौजूद होकर भी कही दिखाई नहीं देते। हमारे counselling प्रोग्राम के पिलर ,financial supporters ,अल्लाह उनके रिज़्क़ में बेहद बरकत आता करे।
जज़ाक अल्लाह कैप्टेन शाहबाज़ अली सैयद
जज़ाक अल्लाह जनाब नवेद अंजुम वासिफ शैख़ (दुबई )
जज़ाक अल्लाह मोहतरमा नाएला चूनावाला (सऊदी अरबिया )
जज़ाक अल्लाह सुहैल शैख़ (कल्याण )
इक़रा खानदेश फाउंडेशन उम्मीद करता है के स्टूडेंट्स ज़रूर इस प्रोग्राम से फायदा उठाएंगे। अगर कुछ सवालात अख़लाक़ अहमद साहब से करने हो तो मुझ से इस नंबर पर राब्ता करे 9892369233
रागिब अहमद शेख (नेरुल नवी मुंबई )
प्रेजिडेंट इक़रा खानदेश फाउंडेशन