समिर व तहसीन |
नसरीन ,शगुफ्ता ,रागिब अहमद ,बशीर सय्यद ,इरफ़ान सैयद |
रागिब अहमद ,समीर ,तहसीन ,शगुफ्ता |
शकर को पानी में मिला दो या पानी को शकर में नतीजा एक ही निकलेगा , यानि मिठास इसी तरह सय्यदों की लड़की सय्यद के घर बियही गयी।
समीर : फायदा देने वाला अपने नुकसान पर भी वो फायदा बख्श रहेगा
तहसीन :तारीफ के लायक। अल्हम्दोलीलाह तहसीन है भी मुख्लिस ,संजीदा और तारीफ के लायक।
ज़ाहिद : नेक ,तक़वे वाला आबिदा : इबादत गुज़र की लड़की बशीर : खुश खबरि सुनाने वाला नसरीन : सफ़ेद फूल के घर जारही है अल्लाह दोनों खानदानो के इस खशगवार मिलन को कामयाबी बख्शे। मिया बीवी में ता उम्र तालुलूक़ात खुश गवार रहे। अल्लाह इन्हें ईमान वाली ,खूबसूरत ,तंदुरुस्त अवलाद से नवाज़े। आमीन सुम्मा आमीन
Ameen!
जवाब देंहटाएंMashallah Bahot khub andaz me likha hai.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआमीन
जवाब देंहटाएंआमीन
जवाब देंहटाएं