शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

शादी खाना आबादी

समिर व तहसीन 

नसरीन ,शगुफ्ता ,रागिब अहमद ,बशीर सय्यद ,इरफ़ान सैयद 

 
रागिब अहमद ,समीर ,तहसीन ,शगुफ्ता 
१४ फरवरी (१ रज्जब ) को समीर और तहसीन का निकाह जलगांव में मुनअक़िद हुवा। मोहर्रम ,रजब ,ज़िलक़दह व ज़िल्हज्ज इस्लाम में हुरमत वाले महीने क़रार दिए गए हैं। रज्जब में अल्लाह के रसूल लगातार रोज़े रखते थे। इस महीने में हुवी शादी भी खैर व बरकत वाली इंशाअल्लाह साबित होगी। 
शकर को पानी में मिला दो या पानी को शकर में नतीजा एक ही निकलेगा , यानि मिठास इसी तरह सय्यदों की लड़की सय्यद के घर बियही गयी। 
समीर : फायदा देने वाला अपने नुकसान पर भी वो फायदा बख्श रहेगा 
तहसीन :तारीफ के लायक। अल्हम्दोलीलाह तहसीन है भी मुख्लिस ,संजीदा और तारीफ के लायक। 
ज़ाहिद : नेक ,तक़वे वाला  आबिदा : इबादत गुज़र की लड़की बशीर : खुश खबरि सुनाने वाला नसरीन : सफ़ेद फूल के घर जारही है अल्लाह दोनों खानदानो के इस खशगवार मिलन को कामयाबी बख्शे। मिया बीवी में ता उम्र तालुलूक़ात खुश गवार रहे। अल्लाह इन्हें ईमान वाली ,खूबसूरत ,तंदुरुस्त अवलाद से नवाज़े। आमीन सुम्मा आमीन 

5 टिप्‍पणियां: