१५ फेब्रुअरी २०२० सनीचर के दिन मेरा left hernia का operation apollo hospital में होना तै पाया। एक हफ्ता पहले dr नितिन झावर से मुलाक़ात की थी उनोह ने चेक करने के प्रती ऑपरेशन करने की सलाह दी। कुछ शख्सियतें इतनी डैशिंग होती हैं ,उनसे मिलने के बाद इंसान मरऊब( impress )हुवे बिना नहीं रह सकता। ये dr नितिन झावर से पहली मुलाक़ात थी ,और किसी ने उनका reference भी नहीं दिया था। लेकिन डॉ झावर की खुद ऐतेमादि (self confidence ) को देख कर impress हुवे बिना न रह सका। Dr .झावर ने अपनी सेहत पर खास ख्याल रखा है। लिबास में भी खुश असलूबीका फन नज़र आया। सूट टाइ पहन कर उनकी शख्सियत (personality ) निखार जाती है। में ने उसी समय सोच लिया के उनिह से operation करवाना है।
१५ feb २०२० दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे के दरमियान ऑपरेशन मुकम्मल होगया। DR झावर की महारात (expertise ) पर यक़ीन आगया। होश आने पर यक़ीन नहीं होता था के ऑपरेशन होगया है। क्या डॉ झावर ने surgical instruments की बजाये फूलों की पंखड़ियों से मेरी surgery की।
आप को डॉ झावर से मुलाक़ात करनी हो तो apollo hospital नेरुल में सुबह OPD में मिला जा सकता है। मेरी राय उनके बारे में
उन से ज़रूर मिलना सलीक़े के लोग हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें