शनिवार, 26 जनवरी 2019

70 योमे जम्हुरिया (70th Republic Day )

                                                      70 योमे जम्हुरिया (70th Republic Day )
Super power अमेरिका में एक महीने से shut down है। शायद उनके constitution में कोई कमी रह गयी थी। हमारा  पडोसी मुल्क पाकिस्तान अफ़सोस के  हमारे साथ साथ आज़ाद हुवा ,पिछले ७० सालों में हमारी democracy मज़बूत हुयी ,हम दिन ब दिन mature  हुवे ,पकिस्तान दिन ब दिन immature हुवा , अब तो पाकिस्तान को failed state के नाम से जाना जाने लगा है , शायद उन के constitution में बहुत बड़ी कमी रह गयी थी, । china में constitution नाम की कोई चीज़ नहीं ,लोग robot की तरह काम करते हैं। हमारे constitution को intellectuals ने बड़ी मेह्नत ,बड़ी काबिलियत से बनाया है। हम दुवायें  देते हैं Dr. आंबेडकर ,जवाहर लाल  नेहरू ,सरदार वल्लभ भाई पटेल ,अबुल कलम आज़ाद ,राजेंद्र प्रसाद को ,इतनी खूबसूरती से constitution  की बुनियाद रखी है। इसे न पूरी तरह से बदला जा सकता है, लोगों को मज़हब खाने पीने की आज़ादी है। कभी shut down नहीं होता ,ईमानदार अदालतें (courts )हैं। transparency इतनी के एक दिन में election हो कर दूसरे दिन result declare होजाते हैं। लोग पूरी दुनिया  से चुनाव प्रकिरिया सीखने  इंडिया आना चाहतें  हैं। Super power अमेरिका में आज भी ballet papers से चुनाव होते हैं, और result declare होने में कई कई दिन लग जाते हैं।
      इंदिरा नूयी को world bank का president बनाने की बात हो रही है ,कमला हारिस जो Indian origin की है american president ship के लिए nominate किया गया है। future हमारा है। इंडिया को कोई भी super power बनने से नहीं रोक सकता शर्त है हम सब मोहब्त से मिल कर रहे। मज़हब ,खाने पीने को बुनियाद बना कर एक दुसरे से नफरत न करे ,कोई भूक से न मरे ,हर हिंदुस्तानी को basic health facility मोहय्या (available ) हो। बेहतरीन एजुकेशन हर शहरी को नसीब हो। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें