वो भले हो के बुरे हम को बहुत प्यारे हैं
अब तो हम नए दोस्त बनाने से रहे
अगर ऊपर वाला मुझे पुनर जनम एक नयी ज़िन्दगी देता है और वह मुझ से पूछे तुम अपने दोस्तों की लिस्ट अपनी मर्ज़ी से बनाओ तो पहले नंबर पर कौन रहेगा ? में कौन रहेगा ,में कहूंगा मंसूर जठाम ,दूसरे नंबर पर पर कौन में कहूंगा मंसूर झठाम ,तीसरे नंबर पर भी मैं उनिह का नाम लूंगा। मंसूर का मतलब(मीनिंग )होता है मदद किया गया। लेकिन हमारे मंसूर भाई दूसरों के ग़म को अपना ग़म समझते है और दूसरों की ख़ुशी में ऐसे शामिल होते हैं जैसे उनकी अपनी ख़ुशी हो।
मेडिकल रीसर्च से साबित होगया है के जिन लोगों के अच्छे दोस्त होते हैं उन की उम्र में दस साल की बढ़ोतरी होजाती है।
हम सब को मंसूर जैसा प्यारा दोस्त मिला है। हम सब की उम्र में यकीनन दस साल की बढ़ोतरी हगयी है। सालग्रह के इस मौके
पर दिल से दुआ है उनेह सेहत ,तंदुरस्ती मिले और ज़िन्दगी में ऊँचा मक़ाम हासिल हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें