किसी फिलॉसफर का कहना है की "तुम मुझे अपने दोस्तों से मिला दो में तुम्हारे कैरेक्टर को जान लूँगा " में खुश नसीब हूँ के मुझे बेहतरीन दोस्त नसीब हुवे हैं। और ऐसे दोस्तों की गिनती बढ़ती ही जा रही है। अब तो कोई भी मेरे कैरेक्टर पर शक नहीं कर सकता सब जानते हैं में आप जैसे प्यारे दोस्तों से घिरा होता हूँ।
फिल्म इंडस्ट्री में गिरीश कर्नाड हुवा करते थे और में उनकी एक्टिंग का में दीवाना हुवा करता था। कुछ सालों से पारसिक हिल पर में सवेरे वाकिंग के लिए जाया करता था। सब से हाई हेल्लो हुवा करती। प्रमोद कर्नाड साहब भी रेगुलरली आया करते थे। उन की मीठी मीठी मुस्कान ने मुझे अपना दीवाना कर लिया। गोल गोल चहरें पर मुस्कराती आँखें ,दरमियानी काठी का कद ,और बात करते तो मुँ से फूल झड़ते महसूस होते। उन्ही से पता चला के वह गिरीश कर्नाड के करीबी रिश्तेदार है। फिर वह वॉकर्स एसोसिएशन नेरुल के प्रेसिडेंड बना दिए गये। मेरी उन से गहरी दोस्ती होगयी। वह हीरे की कदर करना जानतें हैं। महाराष्ट्र कॉ ऑपरेटिव बैंक स्टॉफ के सिलेक्शन में ज़रूर उन का योगदान रहा होंगे। मुझे उनोह नें ही लिखने के लिए बहुत encourage किया।
प्रमोद साहब की एक शख्सियत में कई कैरेक्टर छुपे हैं। और वो हर कैरेक्टर में हकीकत का रंग भर देते हैं। में उन्हें बहरूपिया नहीं कह सकता। प्याज़ के छिल्कों की तरह एक परत उतारिये वह शायर (कवि ) की भूमिका धार लेते हैं। दूसरी परत उतारिये बेहतरीन ड्रामा लिखने वाले ,तीसरी परत उतारिये वह उम्दा गायक या पंडित का रूप धार लेते हैं। चौथी परत उतारिये कामयाब महारष्ट्र कॉ बैंक के MD, जो बैंक की डूबति नैया को अपनीं कोशिशों से किनारे पहुँचाने की कोशिशों में लगे रहतें हैं और बैंक को ४५० करोड रूपये का प्रॉफिट दिखा कर दो बार इंडिया के बेस्ट MD होने का मैडल भी जीत है । बेहतरीन anchor ,अपनी बीवी से प्यार करने वाले पति ,बच्चों ,पोते पर प्यार निछावर करने वाले । में तो उनकी शख्सियत की परतें खोलतें खोलतें हैराँ हूँ। कभी आखिर परत तक पहुँच पौऊंग या नहीं। लेकिन में जानता हूँ की उन के अंदर एक मासूम सा छोटा बच्चा भी छुपा बैठा है जो सब को खुश रख कर ,किसी को उदास नहीं देख सकता। यही उनकीं अदा ,मुझे बहुत पसंद है।
Legends Are Born in SEPTEMBER
लाता मंगेशकर,देव आनंद ,मनमोन सिंग ,भगत सिंह जैसी महान personalities ने इसी महीने में जनम लिया था। मंसूर जथाम ने भी इसी महीने में जनम लिया था। वह रोज़ सुबह walk पर आतें हैं सब से मिलते हैं और अपनी मुस्कराहटें बाँट कर वंडर पार्क को गुलो गुलज़ार कर देते है। और हर दिन whatsup पर ख़ूबसूरत messages भेज कर दिल खुश कर देते हैं। कुछ दिन पहले wonder park में पहली बार उन का जनम दिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया था। Mrs. कमल मल्होत्रा का जनम दिन भी इसी महीने में था उन्हें भी जनम दिन मुबारक ढेरों नेक ख़्वाहिशात।
प्रमोद कर्नाड साहब का आज जनम दिन है , उम्र के किस साल में वह enter हो रहे हैं मैं कह नहीं सकता वह हमेशा जवान दिखयी देतें हैं। सालगिरह मुबारक़।
तुम जियों हज़ारों बरस
सर इसी तरह हमेशा हँसतें मुस्कुरातें रहें। ग़म बांटने से कम होतें हैं और खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। ख़ुशी लुटातें रहें।
प्रमोद साहब की एक शख्सियत में कई कैरेक्टर छुपे हैं। और वो हर कैरेक्टर में हकीकत का रंग भर देते हैं। में उन्हें बहरूपिया नहीं कह सकता। प्याज़ के छिल्कों की तरह एक परत उतारिये वह शायर (कवि ) की भूमिका धार लेते हैं। दूसरी परत उतारिये बेहतरीन ड्रामा लिखने वाले ,तीसरी परत उतारिये वह उम्दा गायक या पंडित का रूप धार लेते हैं। चौथी परत उतारिये कामयाब महारष्ट्र कॉ बैंक के MD, जो बैंक की डूबति नैया को अपनीं कोशिशों से किनारे पहुँचाने की कोशिशों में लगे रहतें हैं और बैंक को ४५० करोड रूपये का प्रॉफिट दिखा कर दो बार इंडिया के बेस्ट MD होने का मैडल भी जीत है । बेहतरीन anchor ,अपनी बीवी से प्यार करने वाले पति ,बच्चों ,पोते पर प्यार निछावर करने वाले । में तो उनकी शख्सियत की परतें खोलतें खोलतें हैराँ हूँ। कभी आखिर परत तक पहुँच पौऊंग या नहीं। लेकिन में जानता हूँ की उन के अंदर एक मासूम सा छोटा बच्चा भी छुपा बैठा है जो सब को खुश रख कर ,किसी को उदास नहीं देख सकता। यही उनकीं अदा ,मुझे बहुत पसंद है।
Legends Are Born in SEPTEMBER
लाता मंगेशकर,देव आनंद ,मनमोन सिंग ,भगत सिंह जैसी महान personalities ने इसी महीने में जनम लिया था। मंसूर जथाम ने भी इसी महीने में जनम लिया था। वह रोज़ सुबह walk पर आतें हैं सब से मिलते हैं और अपनी मुस्कराहटें बाँट कर वंडर पार्क को गुलो गुलज़ार कर देते है। और हर दिन whatsup पर ख़ूबसूरत messages भेज कर दिल खुश कर देते हैं। कुछ दिन पहले wonder park में पहली बार उन का जनम दिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया था। Mrs. कमल मल्होत्रा का जनम दिन भी इसी महीने में था उन्हें भी जनम दिन मुबारक ढेरों नेक ख़्वाहिशात।
प्रमोद कर्नाड साहब का आज जनम दिन है , उम्र के किस साल में वह enter हो रहे हैं मैं कह नहीं सकता वह हमेशा जवान दिखयी देतें हैं। सालगिरह मुबारक़।
तुम जियों हज़ारों बरस
सर इसी तरह हमेशा हँसतें मुस्कुरातें रहें। ग़म बांटने से कम होतें हैं और खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। ख़ुशी लुटातें रहें।