نحمدہ نصلی الی رسولہ الکریم اما بعد
हाज़रीन अस्सलाम अलैकुम
योगी मिडटाउन होटल के खूबसरत हॉल में , फैज़ शेख की रस्म बिस्मिल्ला ,हिबा का तक्मीले क़ुरान और रिदा और हिबा का रमजान के पुरे रोज़े रखने की ख़ुशी में रखा गया यह प्रोग्राम काबिले मुबारकबाद है। अक्सर लोग खतमे क़ुरान भी कहते हैं लेकिन क़ुरान ता क़यामत इंशाल्लाह कभी ख़त्म नहीं होगा। समीरा कबीले तहसीन है के उस ने इस रस्म को ज़िंदा कर दिया। हालांकि यह न सुन्नत है न किसी हदीस से साबित है लेकिन बमुक़ाबला इसके के ,लोग हज़ारों रुपैये जन्म दिन मानाने में फूँक देते हैं जिस का हासिल कुछ नहीं होता हज़ार दर्जे बेहतर है।
इंसान के सब आमाल उस की मौत के साथ ख़त्म होजाते हैं , अल्लाह के रसूल ने फ़रमाया तीन ऐसे अमल हैं जिन का अजर ता क़यामत इंसान को मिलता रहता हैं। नेक आमाल ,नेक औलाद और अछा इल्म या अछे काम जो उस ने किये थे। अल्हम्दोलीलाः फैज़,रिदा,हिबा को क़ुरान पड़ते देखता हूँ तो तबीअत खुश होजाती है। क़ुरआन अरबों के अंदाज़ में पढ़ते हैं। ऐन ,घैंन ,काफ़ ,शीन की अदायगी बहुत सही होती है। बच्चों से नसीहत हैं के क़ुरान हमेशा पढ़ते रहें। अगर MEANING से पढ़े तो और बेहतर होंगा। Practical life में भी क़ुरान पर अमल करें तो सोने पे सुहागा।क्यूंकि क़ुरआन पड़ कर भुलना बहुत बड़ा गुनाह है। हिबा,रिदा,फैज़ और उन के वालिदैन ज़ाहिद ,समीरा ,लुबना और हैदर को हम सब की जानिब से मुबारकबाद के अमेरिका में रहते हुवे ,जहा फैशन की चकचोँद है ,तहज़ीब दम तोड़ रही है ,नंगापन अपनी इन्तहा को पहुंचा है बच्चों को क़ुरानी तालीम दिलाई और सही अंदाज़ में दिलवाई। बच्चोँ को बड़ों की इज़्ज़त ,अदब ,तहज़ीब ,संजीदापन ,वक़ार सिखाया और जमीन से जुड़ा रहने का फन सिखाया जो उन से मिलने बाद दिखाई देता हैं।
आज तुम याद बे हिसाब आये।
आखिर में उस अज़ीम हस्ती मरहूम सादिक़ अहमद को खिराज अक़ीदत पेश करता हूँ, जो हमारे तमाम ख़ानदान के रूहे रवां थें,राहबर थे । हम सब को भले बुरे की तमीज सिखाई ,अपनी औलाद को बेहतरीन तालीम दिलवाई। मोहतरमा भाभी साहेबा ज़ुबेदा भी मुबारकबाद की मुस्तहक हैं जिनोः ने हर कदम पर भाई साहब का भर पुर साथ दिया। जिस का नतीजा है के उन की नेक औलाद अछि तालीम हासिल कर अमेरिका ,दुबई में रहने के बावजूद नमाज़ ,रोज़ा ,ज़कात ,हज के पाबंद हैं। और आने वाली नस्ल को भी इन चीज़ों से रुशनास करवा रहें है।
सादिक़ भाई के लिए इतना ही कह सकता हूँ
मनों मिटटी के नीचे दब गया वह
हमारे दिल से लेकिन कब गया वह
बिछड़ा कुछ इस अदा से के रुत ही बदल गयी
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर कर गया
صدق اللہ العظیم و صدق رسول الکریم
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें