शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

हाजी( स्वतंत्र सेनानी )क़मरुद्दीन मुंशी


मरहूम हाजी क़मरुद्दीन मुंशी 

मरहूम हाजी क़मरुद्दीन अवार्ड लेते हुवे 

हज को जाते  हाजी क़मरुद्दीन मुंशी और हज्जन अहलिया रज़िया बेगम 


मरहूम क़मरुद्दीन अपने पोते पोती नवासे नवासी के दरमियान 

सुहिला ,मरहूमा रज़िया बेगम,तारिक़ ,मरहूम क़मरुद्दीन मुंशी ,समीना 

हाजी क़मरुद्दीन मुंशी -पैदाइश :1st May 1921 (यावल ) तारीखे वफ़ात :24th July 2007 (नवापुर )

आने वाली नस्लें तुम पर फख्र करेंगी हम असरो 
जब भी उन को ध्यान आयेगा हम ने मुंशी को देखा था 
आज जिस शख्स का ज़िक़रे खैर हो रहा है मैं ने उनेह जिंदगी में उनेह देखा हूँ ,उनसे बातें की हैं ,उनके साथ खाने में शरीक हुवा हूँ। में बे हद खुश नसीब हूँ मेरे शगुफ्ता के साथ निकाह में उनोहने वकील बन कर निक़ाह नामे  पर  दस्तखत किये है। मेरी मुराद अल्हाज Freedom Fighter क़मरुद्दीन मुंशी  से है। 
खुदा बख्शे बहुत सी खूबियां थी मरने वाले में 
मरहूम हाजी कमरुद्दीन मुंशी ने आज से सव (100 ) साल पहले यावल में आज ही के दिन (1st May 1921 ) मोजोद्दिन के घर जनम लिया। वालिद मारूफ शख्सियत थे पेशे से इंजीनियर थे। औलाद की तालीम पर खुसूसी तवज्जे दी। मुझे यक़ीन है  अपने बड़े भाई मरहूम वजीहोद्दीन की तरह ,मरहूम क़मरुद्दीन ने  भी यावल की मशहूर convent school Sim Cox English school से ही स्कूलिंग किया होंगा। 
अक़ाबि रूह जब पैदा होती है नौजवानो में 
नज़र आती है मंज़िल उनको अपनी आसमानो में 
इस्माइल युसूफ कॉलेज जोगेशवरी से मरहूम ने graduation किया। खेलने का शौक़ था अपनी लम्बे क़द का भरपूर फायदा उठाया । कॉलेज के ज़माने  में बेहतरीन वॉलीबॉल और हॉकी के खिलाडी होने का शरफ़ मरहूम क़मरुद्दीन मुंशी को हासिल था। यूनिवर्सिटी मुक़ाबलों में कॉलेज को represent किया। गन शूटिंग में मरहूम को महारत हासिल थी। एक हाथ से भी निशाना बाज़ी का फ़न मरहूम जानते थे। 
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है 
आज़ादी की लड़ाई अपने उरूज पर थी। गर्म खून ,उमंगें जवान थी ,मरहूम क़मरुद्दीन मुंशी सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिन्द फ़ौज (INA ) में शामिल हुवे। मधु लिमये ,जॉर्ज फर्नांडिस से दोस्ताना ताल्लुक़ात रहे। ज़िन्दगी अपने उसूलों पर खुद्दारी से जी ,कभी न freedom fighter की पेंशन हासिल  करने के लिए कोशिश की न अपने पुराने ताल्लुक़ात का फायदा उठाया। सिर्फ अपने मकान (646 ,साहकार नगर ,चेम्बूर ) के बाहेर अपनी name plate पर अपने नाम के साथ स्वतंत्रता सेनानी लिखवाया था। शायद वो अब्दुल कलाम आज़ाद के इस क़ौल पर यक़ीन रखते थे के  (Character  will give you respect )
मेरे जूनू का नतीजा ज़रूर निकलेगा 
मरहूम क़मरुद्दीन मुंशी ने १९४५ में Prohibition and Excise Department में Thane  शहर  से जमादार की पोस्ट से शुरुवात की। जलगांव ,कल्याण ,कोल्हपुर महाराष्ट्र में पोस्टिंग मिली। अपनी काबिलियत पर उनेह पूरा यक़ीन था ,यहाँ तक के महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर वसंत दादा पाटिल ,अपने बंगले वर्षा पर उनेह बुलाया करते ,उनसे मश्वरा करते । रिटायरमेंट के बाद department ने उनकी मालूमात का फायदा उठाया। अपनी मेहनत ,लगन और ईमानदारी से  १९७९ में Senior Inspector के rank तक पहुंचने के बाद मरहूम ने retirement ली और चेम्बूर के मकान में रिहाइश इख़्तियार की।  खुश नसीब रहे १९८६  में अल्लाह के मेहमान बने ,अपनी बेगम के साथ हज का सफर किया। 
A  mirror reflect man`s face but what he is really like, is shown by the kind of friends he choose . 
मरहूम यार बाश थे फिल्म स्टार रेहमान ,प्राण से क़रीबी ताल्लुक़ात थे और मीना कुमारी से भी जान पहचान थी।फिल्म स्टार रेहमान से उनकी गाडी छनती थी।  मरहूम शतरंज के माहिर खिलाडी थे ,रेहमान को भी शतरंज  का शौक़ था  दोनों रेहमान के घर शतरंज की बाज़ी जमाते ,फिर रेहमान उनेह  खुद अपनी निजी कार में चेम्बूर के घर तक छोड़ जाते।  हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान अजित वाडेकर से उनका याराना था ,अजित वाडेकर ने उनेह ब्रीफ केस तोहफे में पेश की थी खूबसूरत यादगार के तौर पर ख़ज़ाने की तरह मरहूम ने कई साल संभाल से कर रखा था। 
कहाँ बच कर चली ऐ फसले गुल मुझ अबला प् से 
मेरे पैरो की गुलकारी बियाबान से चमन तक है 
कुछ हस्तियां ज़माना साज़ होती है वक़्त से पहले पैदा होजाती है ,अपना क़द इतना बढ़ा लेती है उन के सामने हर कोई अपने आप को बोना महसूस करने लगता है। मरहूम हाजी क़मरुद्दीन मुंशी उनमे से एक थे। सोने पे सुहागा उनेह शरीक हयात रज़िया बेगम भी उनिह की हम ख्याल थी। दोनों में बहुत मोहब्बत थी। मेहमानो से हमेशा घर भरा होता ,मुहतरमा के माथे पर शिकन नहीं आती। खुलूस से खिदमत में लगी रहती। मरहूम  ने बहुत से करीबी रिश्तेदारों को रोज़गार दिलवाया , अपने छोटे भाई हसिनोददीन मुंशी को ग्रेजुएशन के बाद मफ़तलाल कंपनी में जॉब दिलवाया था। ज़ैनुद्दीन सय्यद ने उनके घर रहकर मेट्रिक पास किया था। ऐसी कई  और मिसाले हैं। 
मरहूम ज़बान के बड़े पक्के वाक़े हुवे थे अपनी बड़ी बहन खुर्शीद जिसने शादी के बाद पाकिस्तानी शहरियत हासिल कर ली थी उनसे माँ की तरह मोहब्बत थी ,उनसे वादा किया था के उनसे मिलने पाकिस्तान ज़रूर आएंगे। रिटायरमेंट के फ़ौरन बाद अपनी अहिलिया के साथ पाकिस्तान का सफर किया बहन से मुलाक़ात की अपना वादा निभाया। 
मरहूम कमरुद्दीन मुंशी साहब को मुसलमानो में तालीम की कमी का शिद्दत से अहसास था।  मूसलीम  लड़कियों की तालीम और तर्रकी की वो दिल से कायल थे। उनकी दिली ख्वाहिश थी के उनके ख़ानदान के बच्चे  पढ़े और बे इन्तहा तर्रकी हासिल करे। अपनी पोती सीमा से उनेह बहुत उम्मीदें वाबिस्ता थी , और उसने भी उनेह मायूस नहीं किया। होम साइंस में ग्रेजुएशन किया  साथ साथ ,इंटीरियर डेकोरेशन भी किया। 
कभी किसी ने रंग व बू को पकड़ा है 
शफ़क़ को क़ैद में रखा हवा को बंद किया 
अपनी अम्मी के इंतेक़ाल के वक़्त मैं  ९ साल का था। माँ की कमी जिन हस्तियों ने पूरी की मुझ पर ममता को नौछाव्र किया अदीबुन्निसा ,सरीफुन्निसा (बहने ) , आसिया बेगम (मुमानी), रज़िया बेगम ( ख़ाला )और टेना (ख़ाला ) बतौर ख़ास रही हैं। इन लोगों की मुहबतें ,इनायतें ,करम कभी नहीं भूल सकता। 
१९७१ में जलगाव् से मीट्रिक करने के बाद महतरम सादिक़ भाई ने मुझे मुंबई बुलवा कर सोमैया कॉलेज में साइंस में दाख़िल करवा कर ,सब से पहले पहले मरहूम अल्हाज क़मरुद्दीन मुंशी के घर ले गए। कुछ वाक़ेआत ज़हन पर नक़्श होजाते हैं  ,भुलाना चाहे तो भी भूल नहीं सकता। मक़ान के बाहेर सुहिला और समीना छोटी साइकिल पर खेल रही थी (अब दोनों पोतो ,पोतिया ,नवासे नवासी वाली होगयी है )। इस घर से ऐसी निस्बत हुवी दो छोटी बहने मिली ,सज्जाद तारिक़ और ज़ाकिरा भाभी जैसी दो बामुर्रवत बाअख़लाक़ शख्सियतों से तार्रुफ़ हुवा ,रज़िया ख़ाला क़मरुद्दीन मुंशी जैसी बावक़ार शख्सियतों का प्यार मिला। ये घर मेरे और सादिक़ भाई के लिए नखलिस्तान (Oasis ) की हैसियत रखता था। जब भी जली रोटियों ,अध् पकी सब्ज़ियों के खाने से तंग आजाते, उनके घर पहुँच जाते। ईद ,मुहर्रम ,नियाज़ में उनके घर  दावत होती। ये मामला मेरे सादिक़ भाई के साथ ही नहीं था बल्कि हर किसी के साथ था । पहले में रज़िया खाला का भांजा हुवा करता था ,शगुफ्ता से शादी के बाद मुझे दुहरा शरफ़ हासिल हुवा ,में उनका दामाद भी बन गया। 
अजीब इत्तेफ़ाक़ था के सादिक़ भाई के इंतेक़ाल की खबर में तारिक़ भाईजान तक न पहुंचा सका कुछ रोज़ बाद उनेह खबर मिली।  भाईजान मिले गले लगाया ,मिज़ाज पुरसी की एक जुमला जिस में  न शिकायत थी न सरज़निश  "रागिब दादाभाई के इंतेक़ाल पर तुम मुझे कैसे भूल सकते हो  " ये होते है आला खानदान वालों के अख़लाक़। तारिक़ भाईजान ने नेरुल ही  में घर खरीद कर रिहाइश इख़्तियार कर ली है। नेरुल जुमा मस्जिद में  उनसे और खालिद से मुलाक़ातें होती रहती है। शफ़क़त से पूछते हैं "कैसे हो " अल्लाह उनेह हमारे सर पर सलामत रखे आमीन।
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं 
एक बुराई है तो बस ये है के मर जाते हैं 
मरहूम अल्हाज क़मरुद्दीन मुंशी की Planning का में हमेशा क़ायल रहा हूँ। Second home  का जिस वक़्त concept भी नहीं था मरहूम ने नवापुर ताई वाडा मोहल्ले में पुर सुकून माहौल में खूबसूरत बांग्ला नुमा घर खरीदा था। घर से १ किलोमीटर दुरी पर फार्म हाउस था जहाँ  AWIS Poultry Farm भी बनाया था। अपनी अहलिया रज़िया बेगम के इंतेक़ाल के चंद सालों बाद इसी पुऱ सुकूं माहौल में 24th July 2007 को आखरी सांस ली नवापुर के बड़े क़ब्रस्तान में अपनी अहलिया रज़िया बेगम और क़रीबी रिश्तेदारों के बीच आराम फरमा हैं। अल्लाह मरहूम को अपनी जवारे रहमत में आफ़ियत के साथ जगह अता फरमाए आमीन सुम्मा आमीन।  




सोमवार, 12 अप्रैल 2021

खुशबु जैसे लोग मिले

हसीनोद्दिन मुंशी अपनी जवानी में 
हसीनोद्दिन मुंशी की हालिया तस्वीर 


अपनी अहलिया शाहिना बेगम के साथ 

हसीनोद्दिन मुंशी की शादी का दावत नामा 

हसीनोद्दिन मोज़ोद्दिन मुंशी 

तारीखे पैदाइश :२७/१२/१९३० , मुक़ाम :मोहल्ला कसार चौड़ी (यावल )
मुझे हमेश से लोगों की Biography (life history ) पढ़ने में दिचस्पी रही है। मोहम्मद रसूल अल्लाह की सवाने हयात "दुर्रे यतीम " पढ़ कर कई दिन तक रोता रहा था। विंग्स ऑफ़  फायर डॉ अब्दुल कलाम  आज़ाद की कहानी भी दिलचस्पी से कम नहीं। तुज़के बाबरी ,हुमायूँ अकबर की ज़िंदगिया भी हैरत अंगेज़ क़िस्सों से भरी है।  हर इंसान की ज़िन्दगी से कुछ न कुछ सीखा जा सकता है। कुछ साहबान की ज़िन्दगी हैरत अंगेज़ होती है। 
You don't grow old . You get old by not growing " (Deepak Chopra) 
मौत क्या है थकन ख्यालों की 
ज़िन्दगी क्या है दम ब दम चलना 
जनाब हसीन मुंशी ज़िन्दगी की ९० बहारें ,खिज़ायें और बरससातें देख  चुके हैं। दूसरी world war ,आज़ादी की जद्दो जहद ,चीन हिंदुस्तान की जंग ,पाकिस्तान से दो wars और अब इस उमर में करोना  का क़हर अपनी खुली आँखों से देख रहे हैं। इंसान  वोही  है जो न माज़ी की तल्ख़ीयों को याद रखे ,न मुस्तक़बिल के अंदेशों से खौफज़दा (भयभीत ) हो। कामयाब ज़िन्दगी वही जी सकता है जो हाल (present )में जीता हो। 
 मोहतरम हसीन मुंशी साहब एक मिसाल है।  ९० साला उमर में तहज्जुद भी मस्जिद  में अदा करते है ,पंज वक़्ता नमाज़े भी बाकायदगी से बाजमाअत मस्जिद में अदा होती है। अपने आप को अपडेट रखने के लिए अंग्रेजी अख़बार पढ़ते है। स्मार्ट फ़ोन   को भी मौसूफ़ चाबुक दस्ती से use कर सकते है। उनकी मुसबित (positive ) सोच है जो ज़िन्दगी से हार न मानने में मददगार साबित हो  रही है। 
वालिद मोजोद्दिन पेशे से इंजीनियर थे ,सुना है जर्मनी भी अपने काम के सिलसिले में जाना  हुवा था। शायद वालिद से बहुत सी खूबिया इन्हे वर्से में मिली है। 
 Confidence and hard work is the best medicine to kill the disease called failure .It will make us a successful person (APJ Abdul Kalaam )
 हसीन मुंशी  साहेब ने ज़िन्दगी में जो भी किया  confidence आन ,बान शान से किया और उसे तकमील तक पुह्चाया । उनकी हर बात में  एक रख रखाव,सलीका ,आला मेयार  दिखाई देता है। आज़ादी से पहले यावल की SIMCOCK convent school से तालीम का सिलसिला शुरू किया था । मेट्रिक के बाद जोगेश्वरी के मशहूर इस्माइल युसूफ कॉलेज से हॉस्टल में रह कर B.A  की डिग्री मुंबई यूनिवर्सिटी से हासिल की । आज भी उनेह अपने कॉलेज के प्रिंसिपल बनेर्जी साहब का नाम याद है। उर्दू टीचर नक़वी ,अरबी टीचर नदवी साहब।  कॉलेज Volleyball  टीम के कप्तान थे ,यूनिवर्सिटी तक अपनी कॉलेज  की Volleyball टीम की नुमायन्दगी की। ख़ूबरू तो थे ही ,तवील कद (Tall ), सफ़ेद रंग ,बाल बनाने के अपना अंदाज़ था। मुझे लगता है देव आनंद ने मुंशी साहब की हेयर स्टाइल फिल्मो में अपनायी थी। 
कोशिश भी कर ,उम्मीद भी रख ,रास्ता भी चुन 
फिर उसके बाद थोड़ा मुक़्क़दर तलाश कर 
 १९५४ /१९५५  में B.A  की तालीम पूरी करने के बाद।,मौसूफ़ हसीन मुंशी साहब ने अपनी काबिलियत की बिना पर १९५६ में मशहूर कंपनी मफतलाल  इंजीनियरिंग  में Quality  control  department में  ज्वाइन किया , और १९८६/१९८७  तक इसी कंपनी से जुड़े रहे । १९५७ में शाहिना बेगम  ( एस. नूरबेगम )से शादी  हुवी ,इस का सुबूत उनकी  शादी का कार्ड भी शामिल है। मौसूफ़ ने अपनी लड़कियों  ज़रीना ,तहमीना ,सबीना,  रुबीना और फेहमीना को अच्छी तालीम दिलवाई ,मारूफ घरानो में शादी करवाई। अपने फ़रज़न्द इरफ़ान आलम को गुलबर्गा कॉलेज से फार्मेसी की तालीम दिलवाई ,मेडिकल स्टोर कारोबार  शुरू करवा के कई सालों तक उसके साथ शरीक रहे। अल्लाह ने उनेह अपनी अहलिया के साथ हज की सआदत भी नसीब की। 
जहाँ रहे वो खैरियत के साथ रहे 
उठाये हाथ तो एक दुआ याद आयी 
 




गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

शकील अहमद ज़ियावद्दिन सैय्यद

मरहूम शकील अहमद सैय्यद 
मरहूम शकील एक प्रोग्राम में 

क्या लोग थे जो रहे वफ़ा से गुज़र गए 
दिल चाहता है नक़्शे क़दम चूमते चले 

मरहूम शकील अहमद तारीखे पैदाइश :22nd Feb 1960 वफ़ात :27 March 2021 (13 शाबान 1442 ) नवापुर के शहरे ख़मोशा (बड़े कबरस्तान ) में नया इज़ाफ़ा हुवा  ,शकील अहमद भी हम सब को छोड़ कर अपने चाचाओं ,बड़े अब्बा बड़ी अम्मी  और अपने अब्बा ,अम्मी के दरमियाँ पहुँच गए।

 तुम्हारे चले जाने से एक ख़ला (vacuum )  होगया है  जिस का अज़ाला भरपाई नामुमकिन है।  

निक़हत  के से साथ ३५ साला लम्बा अरसा गुज़ार कर तुम उसे तन्हा छोड़ गए   ,फैज़ान की खुशिया चली गयी ,नवासे पोतो के सर से शफ़क़त उठ गयी ,सादिया व  नौशीन ने अज़ीज़ वालिद खोया ,नाहिद ,नाज़ेरा ,ज़ाकिर ,ज़की ,शफ़ीक़ ने अपने हरदिलअजीज भाई शकील दादा की क़ुरबते रफ़ाक़ते खोयी। ईमान वाले को रज़ाए इलाही के सामने तस्लीम ख़म करना वाजिब है। हम अल्लाह की तरफ से आये हैं उसी की  तरफ़ लौटने वाले हैं। अगर जन्नत मिल जाये तो ये  सब से बड़ी कामयाबी है।  अजीब इत्तेफ़ाक़ मग़रिब की अज़ान के वक़्त  मरहूम शकील अहमद की रूह क़ज़ा हुवी। गवाहों ने शहादत दी है जिस वेहिकल से उनेह हॉस्पिटल पुह्चाया जा रहा था मरहूम की ज़बान पर तीनो इब्तेदाई कलमों का विरद  ज़ोर शोर से जारी था। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर को सलाम किया ,वहां बैठे मरीज़ों की खैरियत पूँछी ,बाद में अपने अपनी जेबे तलाशने लगे। किसी  ने पूछा क्या तलाश कर रहे हो कहा" तस्बीह"। फिर किसी साथी ने लकड़ी की तस्बीह हदिया की तो मरहूम मसरूर हुवे , तब्बसुम के साथ दुआ दी।पहली निशानी  मरहूम शकील की जन्नती/शहीद  होने की हमेशा ज़बान अल्लाह की  याद से भीगी रहती है। माशाल्लाह मरहूम आखरी वक़्त तक अल्लाह के ज़िक्र में मसरूफ रहे ,मुस्कुराते रूह कब्ज़ हुवी। 

जान दी,दी हुवी उसी की थी 

हक़ तो ये है के हक़ अदा न हुवा 

मरहूम शकील ने  सौरूप सिंह नायक कॉलेज नवापुर से B.A तक तालीम हासिल की थी ,मगर पेशा अपनाया  (नबी S.A.S का  )  यानि कारोबार (business )  , मरहूम ने अपने  वालिद  ज़ियावोद्दीन के ज़ेरे साया झामंजर ,भड़भूँजा में ईमानदारी,लगन और मेहनत  से दुकानदारी सीखी । फिर  अपने हौसले और हिम्मत से नवापुर के सुनसान /बंजर इलाक़े ,देवल फली में अपना कारोबार शुरू किया। अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त का वादा है ईमानदार ताजिर का अंजाम औलियाओ नेक नामो के साथ होगा। मरहूम ने ज़िन्दगी भर ईमानदारी से तिजारत की ,घर भी मस्जिद के करीब बनाया। 

जन्नती होने की दूसरी निशानी। 

हमने हर गाम पे सजदों के जलाये हैं चराग़ 

अब तेरी राह गुज़र राह गुज़र लगती है 

इस्लामपुरा की मस्जिद में मरहूम शकील अहमद नमाज़ अदा करते थे। अज़ान होते ही मरहूम घर से वज़ू कर के दुकान अल्लाह के हवाले कर मस्जिद रवाना होजाते ,इस्लामपुरा मस्जिद का हर गोशा (कोना ) हश्र में मरहूम के सजदों की इंशाल्लाह गवाही देंगा। अल्लाह रअबुलइज़्ज़त का वादा है ,एक नमाज़ के बाद दूसरी नमाज़ के इंतज़ार में रहने वाले मोमिन को क़यामत में अर्शे के साये में पनाह मिलेंगी। 

मरहूम शकील अहमद की खुश मिज़ाजी की गवाही तमाम नवापुर शहर देता है। चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट सजी होती। मुस्कराहट भी इस्लाम  में सदक़ा होती है ,बहुत कम लोगों को ये खुश नसीबी  हासिल होती है। मरहूम क्रिकेट  के शौक़ीन थे ,मैंने उनेह खेलते देखा हूँ। 

 मरहूम ने दोनों बेटियों की शादी मारूफ घराने में कराई। अपने फ़रज़न्द फैज़ान की भी शादी करवाई, कारोबार की ABACD सिखाई किसे पता था इतनी जल्द उस मासूम के कन्धों पर ये ज़िम्मेदारी मुन्तक़िल होजाएंगी। 

उदास छोड़ गया वो हर एक मौसम को 

गुलाब खिलते थे कल जिस के मुस्कुराने से 

मौत बरहक़ है "आज वो कल हमारी बारी है " नवापुर में रिश्तेदारों के बच्चों के  तक़सीम इनामात के प्रोग्राम में उनसे आखरी मुलाक़ात हुवी थी। बहुत नसीहत अमेज़ तक़रीर की थी। इनामात उनके हाथों से तक़सीम किये जाने पर ख़ुशी का इज़हार भी किया था। 

यु तो हर एक को जाना है इस ज़माने से 

मौत तो वो है जिस पे ज़माना करे अफ़सोस 

अल्लाह मरहूम शकील अहमद की मग़फ़िरत करे ,जन्नत में आला मुक़ाम आता करे ,घर के तमाम अफ़राद को सब्र जमील आता करे ,आमीन सुम्मा