खुशबू जैसे लोग मिले
अल्हाज सय्यद मखदूम अली
तारीखे पैदाइश : ३० मई १९५४
मखदूम अली ने रमजान अली के घर जन्म लिया था। लेकिन उनकी परवरिश उनके मामू जनाब मुरकोबोद्दीन शैख़ के घर जलगाओं में हुयी।
"If you are born poor, it is not your mistake ,but if you die poor ,its your fault " ( Bill Gates )
जनाब मखदूम अली पर ये कहावत १०० % सुच साबित होती है।
अल्हाज मखदूम अली ने १९६७ में फाइनल का इम्तेहान जिल्ला परिषद् स्कूल नंबर १० जलगांव से पास किया । उनकी स्कूल में चरखा कातना सिखाया जाता था। चरखा चलाना मुश्किल होता है। यही से मुश्किलात का सामना करने की आदत हो गयी।
एंग्लो उर्दू स्कूल जलगाँव से मेट्रिक का इम्तेहान १९७१ में फर्स्ट डिवीज़न में पास किया। जलगांव में अपने मामू मुराकोबोद्दिन के साथ रहा करते थे ,जो पेशे से auditor हुवा करते। बचपन में अम्मी का इंतेक़ाल हो गया था , मुमानी( मुबा )की शफ़्क़तें साथ थी ,दोनों ( मामू और मुमानी ) ने ,कभी भी माँ बाप की कमी महसूस नहीं होने दी। नाना रियासुद्दीन मशहूर हक़ीम नसीराबाद से मेडिकल अफसर की पोस्ट से रिटायर हुवे थे मखदूम साहब की ज़हनी तरबियत में , आपने अहम् रोले अदा किया। मेट्रिक में "सेकंड लैंग्वेज सभी साथियों ने पर्शियन ली थी। जनाब मखदूम साहेब ने ,दूर अंदेशी दिखाई , रियासती ज़बान मराठी को फौकियत दी। शायद मरहूम इस्माइल सर और मामू मुराकोबद्दीन ने इस तरफ तवज्जो /रग़बत दिलाई हो। उसी ज़माने से मखदूम अली को मराठी पर उबूर हासिल था जो आज भी है ,और शायद MPSC एग्जाम पास करने में मराठी जानने पर सहूलत भी हुयी। आज भी क़ौम के बच्चों को मराठी लैंग्वेज की अहमियत का एहसास दिलाने ,मराठी को आसान बना कर सीखाने ,समझाने का बेडा उठा रखा है ,रिटायरमेंट के बाद भी दिलों जान से मौसूफ़ मसरूफ़ है।
एम्. जे कॉलेज जलगांव से B.COM करने के बाद पाचोरा में Teaching की साथ साथ M. COM का
exam भी पास किया।
मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
ग्रेजुएशन के बाद कुछ अरसा टीचिंग का पेशा इख़्तियार किया।
MPSC का exam बग़ैर किसी guidance के पास करना जुवे शीर निकलने से कम नहीं मौसूफ़ ने वो भी कर दिखाया। फिर महाराष्ट्र गवर्नमेंट से Accounts Officer के ओहदे तक तररकी पा कर जनाब मखदूम अली रिटायर हुवे।
हम अपने पैरों में न जाने कितने भॅवर लपेटे हुवे पड़े हैं
रिटायरमेंट के बाद लोग चैन की बांसुरी बचाते है। मखदूम अली साहब ने मुंबई यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया जो उनका देरीना ख़्वाब था।
मौत क्या है थकन ख्यालों की
ज़िन्दगी क्या है दम ब दम चलना
रिश्तेदारी में बच्चों की तालीम की ग़र्ज़ से इक़रा खानदेश ट्रस्ट की बुनियाद डाली गयी,मखदूम अली को उनकी अहलियत देखते हुए treasurer का ओहदा दिया गया । आप ,आप के फ़रज़न्द इमरान, भाभी यास्मीन ,बहु रुखसार भी ट्रस्ट के कामों में जान व तन से लगे हैं। अल्लाह जज़ाए खैर आता करे।
अतनी मसरूफियत के आलावा,आप अपनी हाउसिंग सोसाइटी के सेक्रेटरी भी है।
कोई बतलादे के एक उम्र का बिछड़ा मेहबूब
इत्तेफ़ाक़न कही मिल जाये तो क्या कहते हैं ?
१९७१ साल में मीट्रिक का इम्तेहान पास करने वाली बैच का reunion एंग्लो उर्दू स्कूल जलगांव में २५ दिसंबर २०२१ को जनाब मखदूम अली साहेब की काविशों का नतीजा था । ५० साल पुराने साथियों को मिलाने का सेहरा उनिहि को जाता है।
४ सितम्बर २०२२ को जलगांव में prize distribution Program जो इक़रा खानदेश फाउंडेशन की जानिब से organize किया गया है ,हाजी मखदूम अली साहब की सदारत में होने जा रहा है।
अल्लाह ने फ़रमा बरदार औलाद से नवाज़ा हैं। सीमा बेटी MBA है , बेटा इमरान इंजीनियर है। दोनों आला ओहदों पर फ़ाइज़ हैं। भाभी यास्मीन स्कूल की मुलाज़मत से सुबाकदोष होगयी है।
मखदूम अली खानदानी सैयद थे ही ,अल्लाह ने हज की सआदत नसीब करदी ,रुतबा और बुलुंद होगया।
अल्लाह तमाम खानदाने मखदूम अली पर अपनी इनायत रखे आमीन सुम्मा आमीन।
बशीर सैयद ,रागिब अहमद ,मखदूम अली (धुले तक़सीम इनामात प्रोग्राम ) |