सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

Advance Eye Hospital and Institute (AEHI) (Agrawal eye clinic)





 AEHI  (Advance Eye Hospital and Institute )

2013 से मैं AEHI सानपाडा में अपनी वाइफ के साथ हर साल आँखों की चेकिंग के लिए विजिट करता रहा हूँ। पहली बार २०१३ में जब हॉस्पिटल का उद्धघाटन हुवा था "कछ युथ एसोसिएशन "की तरफ से फ्री ऑय चेक अप  हुवा था। मुझे ये फैसिलिटी इतनी दिल को भा गयी थी ,अपने कई दोस्तों और रिश्तेदारों को में ने इस हॉस्पिटल में रेफेर किया था। और सभी ने इस हॉस्पिटल की प्रसंशा की थी। 

मेरी आदत सी बन गयी है तू 

और आदत कहीं नहीं जाती 

डॉ वंदना जैन AEHI की बानी (Founder ) है और इंचार्ज रही है। मोहतरमा बहुत शरीफ ,मुख्लिस  और नरम लहजे (soft spoken )में बात करती है। मरीज़ की आधी बीमारी उनसे बात करके दूर होजाती है। और वह हमेशा से हम दोनों वाइफ हस्बैंड की ऑंखें चेक करती रही है। AEHI में हर किस्म की मॉडर्न फैसिलिटीज अवेलेबल है। यहाँ का स्टाफ भी मुस्तैद (ALERT ) है। और डॉक्टर्स  की फ़ौज है जो अपने अपने फील्ड में माहिर है Squint Cataract , Retina Cornea problems में माहिर डॉक्टर्स की खिदमत (सर्विसेज ) हासिल की जा सकती है। इस हॉस्पिटल में डॉ वंदना जैन ,डॉ राजेश मिश्रा , डॉ अक्षय नायर ,डॉ प्रतिक गोगरी ,डॉ योगेश पाटिल ,डॉ प्राची आकाशे डॉ नितीश तिवारी जैसे मारूफ डॉक्टर्स की सर्विसेज अवैल की जा सकती है। 

दिल के ज़ख्मों को छुवा है तेरे गालों की तरह 

१७ अक्टूबर २०२३ मंगलवार को  डॉ वंदना जैन मेरी लेफ्ट ऑय का  कैटरेक्ट का ऑपरेशन किया और लेंस भी लगा दिया। ५० सालों से में ग्लासेज का इस्तेमाल कर रहा था अब तो ,आँखों की रौशनी इतनी तेज़ होगयी के Spectacles की  ज़रूरत ही नहीं रही। १५ मिनट्स के मुख़्तसर (short ) टाइम में surgery मुक़्क़मिल (complete ) होगयी और यु लगा डॉ साहेबा ने नश्तर (LANCET) की बजाय गुलाब की पंखड़ी से ऑपरेशन किया हो "Hats off to Dr Vandana Jain "