नज़र आती है मंज़िल उनको अपनी आसमानो में
फ़िज़ा नाज़ रईस अहमद (शमीम बानो ) ,उँजेला नाज़ नफीस शैख़ (शबाना बी ), सय्यद मिस्बाह नाज़ तबरेज़ (सलमा बी ) और शैख़ तस्कीन इस्माइल (अंजुम बी ) चारों बच्चियों का रिजल्ट देख कर तबियत खुश होगयी। अल्हम्दोलिलाह रिश्तेदारों में तालीमी बेदारी देख कर इत्मीनान महसूस हुवा। सभी बच्चियों के मार्क शीट पर कैंडिडेट के इलावा माँ और बाप दोनों का नाम बोल्ड लेटर्स में लिखा होता है । सोने पर सुहागा चारों बच्चियों ने ९०% मार्क्स स्कोर किये हैं। दिल की गहराइयोन से इक़रा खानदेश फॉउण्डेशन्स के मेम्बरान की जानिब से मुबारकबाद। अल्लाह करे ये कारवां इसी तरह आगे बढ़ता रहे।
इक़रा खानदेश फाउंडेशन ग्रुप में pure educational मालूमात /ख़बरें /बच्चों के रिजल्ट्स और इक़रा खानदेश फाउंडेशन के ताल्लुक़ से information शेयर की जाती है। बहुत कम ऐसे ग्रुप्स होते हैं जहाँ इस तरह एहतियात बरता जाता है। future में भी इसी तरह से एहतियात बरतने की members से गुज़ारिश है। बच्चों के रिजल्ट्स declare हो गए हैं और और स्कॉलरशिप के लिए applications आ रहे हैं। आप सब से फिर एक बार 100 रूपये हर महीने donation के लिए request की जाती है, ताकि फाउंडेशन का काम बग़ैर किसी रुकावट के चलता रहे।