Zakira,sajjad,Ragib,Shagufta |
30th October तारिक़ सज्जाद मुंशी हमारे खाला ज़ाद भाईकी ज़िन्दगी में अहमियत रखता है इसी दिन 46 साल पहले उनोहने अपनी होने वाली बीवी ज़ाकिरा से कहा था
इजाज़त हो तो तुम्हारा नाम लिख लू
मेरे दिल का वरक़ सादा (blank ) है अब तक
30th October - 2021 के दिन शादी के 46 साल मुक़्क़मिल होने पर तारिक़ भाईजान ने अपनी शादी की सालगिरह पर नेरुल सेक्टर-२७ ओलिव स्टेट में टेरेस पर पार्टी का एहतेमाम किया। दूसरी ख़ुशी थी नया ३ बेड रूम फ्लैट जो इसी सोसाइटी में उनोहने ख़रीदा है। अपने क़रीबी रिश्तेदारों दोस्तों को अपनी इन खुशीओं में शामिल करने के लिए दावत दी थी। live singing प्रोग्राम ,बेहतरीन खाना और मौसम भी खशगवार था। दो साल के लम्बे lock down के बाद ये खूबसूरत दावत मौसमे बहार की आमद की तरह थी। मेहमानों ने दिल खोल कर दावत का लुत्फ़ लिया।
भाईजान इंशाल्लाह हम इसी जोश ख़रोश से आपकी शादी की ५० वी सालगिरह भी मनाएंगे। आप ने माशाल्लाह जिस मेहनत से अपनी तीनो औलादों की परवरिश की अछि तालीम दिलवाई उनकी मारूफ घरानों में शादियां करवाई काबीले तारीफ़ है। बच्चों में वही सादगी ,ईमानदारी और जद्दो जहद करने की उमंग है जो आप में थी। अल्लाह से दुआ है के वह भाभी ज़ाकिरा और आप दोनों को सेहत के साथ लम्बी उमर अता करे।
आमीन सुम्मा आमीन