मंगलवार, 21 सितंबर 2021

वाशी रेलवे स्टेशन कमर्शियल काम्प्लेक्स लिमिटेड १२थ AGM

VRSCCL के चेयरमैन राजेंद्र पवार ,डायरेक्टर्स कर्नल अनवर उमर ,राज ठक्कर ,मनोज शाह और एम. आर सिद्दीकी और ऑडियंस में बैठे हाज़रीन 
नमस्ते ,आदाब ,सलाम 
कामयाबी की तरफ बढ़ते १२ वे क़दम पर पहुँचने पर मुबारकबाद। 
"You have to dream before your dream comes true "
"Dream is not which you see in sleep ,dream is something which which does not let you sleep "
A.P.J. Abdulkalam 
राजेंद्र साहेब आप की टीम ने सपने देखे और उनेह सच कर दिखाया। वाशी  स्टेशन की ईमारत (बिल्डिंग ) जो फ़तेह पुर सिकरी की इमारतों की तरह खण्डर में बदल चुकी थी १२ सालों में आप की टीम ने ५ स्टार फैसिलिटी में तब्दील कर दिया। 
इमारतें खण्डर होजाती हैं अगर उनकी लगातार देख भाल न की जाये। कहा जाता है ज़बान से निकली बात कमान से निकला तीर  कभी वापिस नहीं आता। आप की कमिटी ने जो  वादे किये पुरे किये। इंसान को अपना अक्स (reflection )आईने में साफ़ नज़र आजाता है। आप की बनायी Annual Report आप का अक्स है जो कभी झूट नहीं बोलता। साफ़ नज़र आता है दो साल के Covid period में आप लोग लगातार वाशी स्टेशन काम्प्लेक्स को खूबसूरत बनाने में लगे रहे। किसी शायर ने आप ही के लिए कहा है 
ज़िन्दगी ये तो नहीं तुझ को सवारा ही न हो 
कुछ न कुछ हम ने तेरा क़र्ज़ उतारा ही न हो 
मुस्तक़बिल के लिए नेक ख़्वाहिशात। आप सब टीम मेंबर्स के लिए  दुवाएँ ।