मंगलवार, 26 मार्च 2019

Sathi hath badhana


छोटी आपा शरीफुन्निसा ने ,अम्मा की sudden मौत के बाद हम चारों भाइयों को अपने दामन में समेट लिया था ,जिस तरह मुर्ग़ी अपने चूज़ों की हिफाज़त करती है।८ साल हमारे खाने ,पीने ,पहनने का इंतेज़ाम एक माँ के जैसे किया।हमारे ज़ख्मों पर मरहम रखा , किसी हद तक अम्मा की कमी पूरी कर दी। दादाभाई (मरहूम सादिक़ अहमद ) उनके बच्चों  ज़ाहिद और राशिद को कुवैत में job दिला कर आपा के लिए राहत का सामान पैदा कर दिया था। अल्लाह मरहूम अल्हाज सादिक़ अहमद को करवट करवट जन्नत नसीब करे ,उन के दरजात बुलुंद हो आमीन सुम्मा आमीन।

  अल्हाज मरहूम सादिक़ मरहूम की ख्वाहिश थी के हम सब भाई मिल कर एक ट्रस्ट बनायें जिस से खैर के काम किये
जाएँ करीबी ग़रीब रिश्तेदारों की मदद की जाएँ। उन का ये ख्वाब हकीकत का रूप न ले सका खैर। जब भी में ने लब्बैक कहाँ मदद ज़रूर मिली। अल्हस्नात उर्दू स्कूल की लाइबररि के लिए ,आप सब ने एक पुकार पर १४०,००० रूपए भेज दिए थे। आज उस लयबररि को ग़रीब स्टूडंट्स को इस्तेमाल करते देखता हूँ तो आप सब के लिए दिल से दुवायें निकल पड़ती
 हैं।
  छोटी आपा की नवासी ,मुफिजा की बेटी रौशनी की शादी २६ अप्रैल को जलगाव् में होनी है। माशाल्लाह रौशनी ने दो साल पहले ,zoology से B.Sc किया है। १० वी क्लास से ट्यूशन करके अपनी फीस, खुद अदा की है। आज भी मोहल्ले के २५ बच्चे उस के पास पढ़  रहें है। ग़रीब बस्ती है हर  बच्चे से १०० रुपये महीना फीस लेती है। अच्छे  घर में ,अपनी रिश्तेदारी में रिश्ता हुवा है। रिश्ता finalise करने  में  अल्हम्दोलीलाह मेरा involment रहा है। रौशनी के dady मुजाहिद का कुछ महीने पहले heart valve replacement का operation हुवा है। वैसे भी उसकी कोई perm
enent income नहीं ऱही है।
  अल्हम्दोलीलाह शादी में मेरा पूरा involvement रहेंगा। ज़ाहिद अली तमाम इंतज़ाम में लगा है। डॉक्टर वासिफ ने भी इस कार खैर (अच्छे काम ) में बखूबी हात बटाया है ,कदम कदम पर रेहनुमाई की है। अल्लाह उनेह जज़ाए खैर अता करे। नवेद अंजुम ने शादी के खर्च के लिए ४०,०००  रूपये रवाना कर दिए। सना की तरफ से १०,००० ,मेरी और डॉक्टर वासिफ की तरफ से १०,००० रूपये ,हिना ने भी कंट्रीब्यूशन दिया है। ७५,००० रूपये शादी के खर्च के लिए जमा हो गए हैं। आप सब से contribution की request है इंशाल्लाह इस अमाउंट से रौशनी को कुछ जहेज़ ज़रूरी सामान दिला दिया जायेगा।
  CONTRIBUTION के लिए ज़ाहिद अली के bank details रवाना कर रहा हूँ।