अलहसनात उर्दू हाई स्कूल तुर्भे में १० वी standard तक झोपड़पटी के गरीब बचे बगैर fees के पढाये जातें हैं। government recongnised स्कूल है। grant भी मिलती है। बड़ी मश्किलों से स्कूल की बिल्डिंग खड़ा की गयी है। रउफ खान जो इंजीनियर है IRRIGATION DEPT से RETIRE हुवे है। बड़ी मेहनत करते है। मस्जिद और मदरसों को चंदा मिलना आसान है स्कूल के लिए कोई contribution नहीं देता। स्कूल में एक रूम allot किया गया है liberary के लिए। किताबें नवीद अंजुम ने donate करने का promise किया है। मैं खुद भी इंशाल्लाह अपने पास की तमाम उर्दू किताबें स्कूल के लिए donate करने का इरादा रखता हूँ। अल्लाह क़बूल करले। furniture .lights ,fans ,door ,windows के लिए १ लाख रूपये estimated लाग़त आ सकती है। अल्हम्दोलीलाह नाएला,उज़्मा ,नावेद और कुछ दोस्तों ने ३०,०००
रुपये डोनेशन दिए है। आप सब लोगों से request है के ज़्यादा से ज़्यादा contribution दे कर सवाबे जारिया के हक़दार बने। ग़रीब बच्चें इस facility का फायदा लेंगें सबको दुआएं मिलेंगी।
रुपये डोनेशन दिए है। आप सब लोगों से request है के ज़्यादा से ज़्यादा contribution दे कर सवाबे जारिया के हक़दार बने। ग़रीब बच्चें इस facility का फायदा लेंगें सबको दुआएं मिलेंगी।